टीवी की दुनिया में हर हफ्ते उथल-पुथल होती है. कौन सा शो किस नंबर पर होगा ये जानने के लिए लोग हर गुरुवार टीआरपी का इंतजार करते हैं. 30वें हफ्ते की टीआरपी भी आ गई है और इस बार टीआरपी में एक नए शो ने धमाका कर दिया है. आइए जानते हैं इस बार कौन सा शो नंबर वन रहा है. 

नंबर वन पर है स्मृति ईरानी का क्योंकि सास भी कभी बहू थी

स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 स्टार प्लस पर 29 जुलाई से शुरू हुआ. पहले ही हफ्ते में शो ने धमाका कर दिया. सीरियल नंबर वन की पॉजिशन पर आ गया है. शो को 2.3 मिलियन इम्प्रेशन मिले हैं. इस सीरियल के जरिए स्मृति ईरानी ने सालों बाद टीवी पर कमबैक किया है. 

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को भी 2.3 मिलियन इम्प्रेशन मिले है. अनुपमा भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बराबर बना हुआ है. अनुपमा सालों से फैंस के दिलों की धड़कन बना हुआ है. शो में रुपाली लीड रोल में हैं. 

तीसरे नंबर पर राजन शाही का ही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है 16-17 सालों से चल रहा है. इस शो में अब तक 4 जेनरेशन की कहानी दिखाई जा चुकी है. शो आज भी टॉप 5 में बरकरार रहता है. शो की कहानी को फैंस बहुत पसंद करते हैं.

  • चौथे नंबर पर लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड है. ये शो अब खत्म हो गया है. शो के फिनाले एपिसोड्स को फैंस ने बहुत प्यार दिया. 
  • पांचवे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. शो कुछ समय पहले नंबर वन पर था. शो में भूतनी का ट्रैक आया था, जब फैंस ने इसे बहुत पसंद किया. अब शो धीरे-धरे- पांचवे नंबर पर आ गया है.
  • 6th नंबर पर उड़ने की आशा है.
  • सातवें नंबर पर तुम से तुम तक है.

  • वहीं आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी और नौवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है. 

  • दसवें नंबर शो वसुधा है.   

ये भी पढ़ें- ‘महावतार नरसिम्हा’ का हिंदी वर्जन में कहर, 'भूल चूक माफ' को दी मात, बनी 2025 की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म