Car Discount Offers in November: यदि आप बीते त्यौहारी मौसम में अपनी मनपसंद कार खरीदने से चूक गए हैं तो इस नवंबर महीने में आपके पास एक नई कार खरीदने का शानदार मौका है. क्योंकि कुछ कार कंपनियां इस महीने अपनी पॉपुलर कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में, जिन्हें खरीद कर आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं. तो चलिए देखते हैं किस कार पर क्या ऑफर मिल रहा है. 


जीप कम्पास नाइट ईगल


अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप भी अपनी प्रीमियम एसयूवी कंपास नाइट ईगल की खरीद पर इस नवंबर में ग्राहकों को 80,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है.


महिंद्रा एक्सयूवी300


Mahindra अपनी पॉपुलर SUVs में से एक  XUV300 पर ग्राहकों को 29,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट और डीलर एंड डिस्काउंट के रूप में 4,000 रुपये के लाभ और FOC एक्सेसरीज़ समेत कुल 70,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दे रही है. यह ऑफर सिर्फ 30 नवंबर तक ही है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो प्री फेसलिफ्ट


महिंद्रा इस महीने अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर कैश डिस्काउंट के रूप में 1.75 लाख रुपये और एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दे रही है. स्कॉर्पियो के 2 मॉडल्स बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन शामिल हैं.   


फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक


फॉक्सवैगन अपनी एसयूवी ताइगुन के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर तगड़े डिस्काउंट दे रही है. ताइगुन टीएसआई के मैनुअल मॉडल पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. 


वहीं, स्कोडा अपनी कुशाक एसयूवी के 1.5L टीएसआई मॉडल पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 4 साल का सर्विस पैक और एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है.


हुंडई कोना


हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार कोना पर इस महीने नगद छूट के रूप में 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स दे रही है. यह इलेक्ट्रिक कार दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है. यह कार दोनों पॉवर ट्रेन में अलग-अलग पावर आउटपुट और ड्राइविंग रेंज उपलब्ध कराती है. यह इलेक्ट्रिक कार 100kW के DC फास्ट चार्जर का सपोर्ट करती है. इससे इस कार को सिर्फ 54 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.


यह भी पढ़ें :- 6 लाख रुपये के प्राइस रेंज में आती हैं ये शानदार कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI