Winter Car Care Tips: देश में ज्यादातर जगहों पर तापमान काफी कम चल रहा है. दूसरे शब्दों में कहा जाये तो, कड़ाके की सर्दी का आभास हो रहा है. ऐसे में आप अपने साथ साथ, अपनी कार का भी खयाल रखें. ताकि जरुरत पड़ने पर ये आपका खयाल रख सके. इसके लिए आप इन चीजों की जांच कर सकते हैं और कमी होने पर उसे दुरुस्त करा लें. 


बैटरी चेकअप- इस मौसम में कम तापमान का सबसे ज्यादा असर गाड़ियों की बैटरी पर पड़ता है. इसलिए सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी की बैटरी पर नजर डालनी चाहिए. कहीं ये डिस्चार्ज तो नहीं हो रही, जिसके लिए कार को स्टार्ट कर के देख लें. अगर इसे खड़े हुए 8-10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, तो कुछ दूर चला दें. 


इंजन आयल- दूसरी चीज जो आपके कार को चलने में मदद करती है, वो इंजन आयल है. इसकी मदद से ही कार अच्छी परफॉरमेंस देती है. अगर ये पुराना हो चुका है, तो बदल दें. साथ ही इसकी मात्रा भी चेक कर लें. कम होने पर टॉपअप भी कर सकते हैं. 


टायर प्रेशर- सर्दियों में तापमान के ऊपर नीचे होने के साथ साथ, टायर का प्रेशर भी कम-ज्यादा हो सकता है. इसे चेक करवाते रहें. ताकि बेहतर माइलेज के साथ साथ, टायर भी जल्दी खराब होने से बच जायेंगे. 


लाइट- खराब लाइट्स के सर्दियों में ड्राइविंग करना तो दूर सोचना भी बेकार है. हालांकि, रात के समय किसी भी मौसम में संभव नहीं. लेकिन फॉग के चलते सर्दियों में दिन में भी इनकी जरुरत पड़ती है. इसलिए लाइट भी चेक कर लें, कि सही से काम कर रहीं हैं या नहीं. 


वाइपर/विंडशील्ड- सर्दियों में ये दोनों फीचर्स ही काफी काम के होते हैं, जो फॉग के समय विजन क्लियर करने का काम करते हैं. इनका भी सही कंडीशन में होना जरुरी है. 


आयल/कूलेंट- इन दोनों चीजों पर भी एक नजर डालें, क्योंकि सर्दी के चलते ऑयल के जमकर गाढ़ा होने की संभावना रहती है. साथ ही मात्रा भी चेक कर लें और कम होने पर टॉप-अप कर लें. 


यह भी पढ़ें- Winter Driving Tips: कोहरे में करना पड़ रहा गाड़ी से सफर....तो इन फीचर्स का करें भरपूर प्रयोग, ड्राइविंग हो जाएगी आसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI