Car Maintenance Tips: घर में नए वाहन का आना परिवार में नई खुशियों के आने जैसा होता है, लेकिन अगर ये वाहन चार पहिये की गाड़ी है तो अपने साथ ज्यादा जिम्मेदारियां भी लेकर आती है. जिनकी वजह से थोड़ी बहुत चिंता होना लाजमी है. अगर आपने भी एक नई कार खरीदी है, तो हम आपको इसके रख-रखाव, ड्राइविंग से जुड़ी कुछ सावधानियों और उनके बचाव की जानकारी देने जा रहे हैं. जो आपको इस सिर दर्दी से बचने में कुछ राहत देने का काम करेंगी.


वाहन के मैनुअल को जरूर पढ़ें


ज्यादातर गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक इस गलती को करते हैं. जिसकी वजह से उन्हें हर छोटी बड़ी परेशानी के लिए मैकेनिक के पास भागना पड़ता है. अगर आप मैनुअल पढ़ लेंगे, तब आपको आपकी गाड़ी के बारे में फ्यूज कहां हैं, सर्विस कब करवानी है, कौन सा आयल यूज करना है, टायर में कितना प्रेशर रखना चाहिए. जैसी कई बातों के साथ-साथ आपकी कार में मौजूद फीचर्स और उनके उपयोग की जानकारी भी हो जाती है. जिसकी आपको कभी भी जरुरत पड़ सकती है.


सोच समझकर लगवाएं आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज


नई कार खरीदने के बाद ज्यादातर लोग अपनी कार को नई एक्सेसरीज के साथ अपग्रेड करवाकर उसे अलग लुक देने की कोशिश करते हैं. हालांकि इनमें से कई चीजे कार के अन्य मॉडल्स में कंपनी खुद पेशकश करती है. फिर भी कुछ चीजें आफ्टर मार्केट लगवा भी लेते हैं, तब भी कोई दिक्कत नहीं देती. लेकिन कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज जिनके के लिए कार की वायरिंग आदि को कट करना होता है या कोई ऐसा पार्ट जिससे कार का मूल स्वरूप बदल रहा हो, ऐसा कुछ करवाने से बचना चाहिये क्योंकि ऐसा करवाने से कार पर मिली वारंटी खत्म हो सकती है.


कार के पेंट का ख्याल रखें 


जब कार नई होती तो उस पर लगने वाली छोटी सी खरोंच भी साफ दिखाई देती है, इससे बचने के लिए आप अपनी कार पर सिरेमेटिक कोट करवा सकते हैं. जो आपकी कार को धूल मिटटी से भी बचाने का काम करता है. इसके अलावा आप क्लियर पीपीएफ भी एक अच्छा विकल्प है. इसे गाड़ी की छत और बोनट पर करवाया जा सकता है ये छोटे मोठे खरोंच के साथ साथ तेज धुप से पेंट को होने वाले नुकसान से भी बचाता है.


सर्विस टाइम पर करवाएं और कार धीरे चलाएं


अगर आप अपनी कार को काफी लंबे समय तक यूज करना चाहते हैं, तब आप इसकी सर्विसिंग को समय पर करवाएं. साथ ही टायर और अन्य पार्ट्स को भी समय पर बदलवाते रहें. जिससे आपकी कार लंबे समय तक आपका साथ देगी.


इसके अलावा अपनी नई कार को चलाने के लिए जल्दबाजी करने से बचें. कई बार नई गाड़ी के चलाते लोग टशन मरते रहते हैं और जरा सी चूक होने के चलते उसका हुलिया बिगाड़ लेते हैं. इससे बचना चाहिए और ड्राइविंग हमेशा आराम से करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई एमजी कॉमेट, होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI