Wrong Fuel In Car/Bike: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार या मोटरसाइकिल में अगर गलत ईंधन (Petro/Diesel) भरा जाए तो क्या होगा? मान लीजिए, आप कोई पेट्रोल कार इस्तेमाल करते हैं लेकिन गलती से पेट्रोल पंप पर आपकी कार में पेट्रोल पंप कर्मी ने डीजल भर दिया, तो आप क्या करेंगे? या इसका उल्टा मान लेते हैं कि अगर आप कोई भी डीजल कार इस्तेमाल करते हैं और पेट्रोल पंप कर्मी ने आपकी कार में पेट्रोल भर दिया है, तो आप क्या करेंगे? यह बड़ा सवाल है, क्योंकि आप ऐसी स्थिति में जो भी करेंगे, उसी से तय होगा कि आने वाले समय में आपके ऊपर कितने खर्च का भार पड़ने वाला है.


गलत फ्यूल भरने पर क्या होगा?
दरअसल, अगर आपकी कार में गलत इंधन भरा जाता है और आप कार स्टार्ट करके चलने लगते हैं तो आपकी कार का इंजन डैमेज हो सकता है और यह आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत का कारण होगा. क्योंकि डैमेज इंजन को सही कराने में आपका बड़ा खर्च आ सकता है. पेट्रोल और डीजल दोनों ही परिस्थितियों में आपकी कार का इंजन डैमेज हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: Best Selling Car: सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये सस्ती कार, देगी 32km तक का माइलेज


इंजन डैमेज से बचने के लिए क्या करें?
ऐसी परिस्थिति में अगर आपको इंजन डैमेज से बचना है तो आपको अपनी कार स्टार्ट बिल्कुल नहीं करनी है. जैसे ही आपको यह पता चले कि आपकी कार में गलत इंधन भरा गया है तो अपनी कार को टो कराकर कंपनी के सर्विस सेंटर पर ले जाएं और वहां प्रोफेशनल्स को इसकी जानकारी दें. वह आपकी कार के फ्यूल टैंक को पूरी तरीके से साफ कर देंगे.


यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki: जल्द आ रही हैं मारुति की नई 5 सीटर बेलेनो फेसलिफ्ट और न्यू ऑल्टो कार, नए लुक के साथ ये भी मिलेगा


जब आपकी कार का फ्यूल टैंक बिल्कुल साफ हो जाए तब उसमें सही ईंधन फिर से भरवाएं. आमतौर पर अगर गलती से फ्यूल भरा भी जाता है, तो उसकी जानकारी पेट्रोल पंप पर ही लग जाती है, जब आप ईंधन के लिए पैसा देते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI