Car AC: इस समय लगभग सभी कारों में एसी का फीचर मिलने लगा है, जिसका हम गर्मियों के मौसम में खूब उपयोग करते हैं. लेकिन क्या इसका इस्तेमाल सर्दियों में भी करना चाहिए यह बड़ा सवाल है. क्योंकि सर्दी के मौसम में एसी की कोई जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इसके स्थान पर हीटर का प्रयोग किया जाता है. लेकिन कार में केवल हीटर का ही इस्तेमाल करना, आपका बड़ा नुकसान करा सकता है. इससे बचने के लिए एसी का इस्तेमाल करना जरूरी होता है. तो चलिए जानते हैं सर्दियों में क्यों एसी का उपयोग करना चाहिए क्या हैं इसके फायदे?  


जरूर चलाएं एसी


यदि आप अपनी गाड़ी में सर्दियों में केवल हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका बड़ा नुकसान होना तय है. इसके कारण आपको गाड़ी के इंजन में कई दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं. ऐसी समस्या न हो इसके लिए आपको सप्ताह में कम से कम 30 मिनट जरूर एसी चलाना चाहिए. 


क्या होते हैं फायदे?


सर्दी के मौसम में सिर्फ हीटर का ही इस्तेमाल करते रहना गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकती है. यह दिक्कतें आपको गर्मियों के मौसम में पता चलेंगी. लेकिन अगर आप साथ ही साथ एसी का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी गाड़ी के कंप्रेसर, एसी वेंट्स, कूलिंग सिस्टम अच्छी तरह काम करते रहेंगे. 


क्या होते हैं नुकसान?


सर्दियों में कार के केबिन में भाप की एक लेयर जम जाती है, जो की हीटर चलाने पर पर पिघलने लगती हैं. यह पानी की बूंदें धीरे धीरे कार के इंजन में भी पहुंच सकती हैं जिससे इंजन में खराबी आ सकती है. साथ ही ठंडी के मौसम में लगातार हीटर के इस्तेमाल से कार के अंदर बैक्टीरिया पनपने का खतरा बना रहता है. एसी चलाने के कारण कार अंदर से ड्राई रहती है जिससे बैक्टीरिया को पनपने का मौका नहीं मिलता है.


यह भी पढ़ें :- BYD ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक कार Atto 3, मिलेगी 521 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज, MG की ZS EV से है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI