Trending Dog Cat Video: जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) की बात आती है तो जानवरों में सबसे ज्यादा, कुत्ते और बिल्ली के वीडियो लोकप्रिय होते हैं. इनके वीडियो देखकर जाहिर सी बात है यूजर्स का दिन बन जाता है और कभी-कभी इनकी मासूम हरकतों को देखकर उनको हैरानी भी होती है. ऐसा ही एक वीडियो एक प्यारे कुत्ते और बिल्ली का सामने आया है, जो यूजर्स का दिल जीत रहा है.
इस दिलचस्प वीडियो में एक कुत्ते को जंगल की ओर से एक लकड़ी का बोर्ड लाते हुए देखा जा सकता है और वहीं एक छोटे बिल्ली के बच्चे को, बीच धारा में फंसा हुआ देखा जा सकता है. ये कुत्ता, धीरे से लकड़ी के बोर्ड को बिल्ली के बच्चे के पास रखता है और उसे बिल्ली से लेकर किनारे तक जोड़ता है ताकि बिल्ली उसपर से होकर पानी की धारा को पार कर लें.
वीडियो देखिए:
कुत्ते ने लगाया अपना दिमाग
वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक कुत्ता, एक छोटे से बिल्ली के बच्चे को डूबने से बचाने में उसकी मदद कर रहा है. वीडियो में अपना गजब का दिमाग भिड़ाते कुत्ते को देखना यूजर्स के लिए काफी दिलचस्प रहा. ये अनोखा विडियो ऑनलाइन तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो को ट्विटर पर "Buitengebieden" नाम के एक पेज ने शेयर किया है जो अक्सर ऐसे दिलचस्प वीडियो अपने 1.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शेयर करता रहता है. वीडियो को मुस्कुराते हुए इमोजी और कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसमें लिखा है "डॉग्स" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के एक दिन बाद ही इस अनोखे वीडियो को लगभग 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यूजर्स इस की अक्लमंदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दौड़ते-दौड़ते खुद अपनी सूंड पर चढ़ गया छोटा हाथी