Car AC Tips and Tricks: देश के ज्यादातर हिस्सों में मई-जून के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है. वहीं इस गर्मी के मौसम में लोग बाहर आने-जाने से कतराते हैं. वहीं जो बाहर घूमने जाना चाहते हैं, उनकी वाहन के रूप में पहली पसंद कार होती है. लेकिन अगर कार का AC (एयर-कंडीशनर) भी इस तपाने वाली धूम में सही से काम न करे, तो बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है. कार के AC की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं कि AC से ज्यादा-से-ज्यादा कूलिंग कैसे हासिल की जा सकती है.


कार में न करें प्री-कूलिंग


कार में बैठने से पहले ही कार को ठंडा करने के लिए लोग गाड़ी के AC को शुरू कर देते हैं, जिससे कार में बैठते ही उन्हें गर्मी न लगे. लेकिन ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है, क्योंकि कार का एयर-कंडीशनर तब ज्यादा बेहतर काम करता है, जब कार ड्राइव हो रही होती है. इसके पीछे की वजह है-कार का इंजन. कार में लगा इंजन जितनी तेजी के साथ चलेगा, AC का कंप्रेसर उतनी ही तेजी के साथ दौड़ेगा, जिससे गाड़ी बेहतर तरीके से ठंडी हो पाएगी.


गाड़ी के शीशों को खोल दें


गाड़ी को जैसे ही चलाना शुरू करें और कार का AC भी स्टार्ट कर दें, तो गाड़ी के शीशों को शुरुआती 10 से 20 सेकंड के पूरी तरह से खोल दें. इससे लोगों को लगता है कि AC की हवा बेकार जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि गाड़ी में भरी हवा, बाहरी हवा से भी ज्यादा गर्म होती है. केवल 10-20 सेकंड के लिए शीशे खोलने से गर्म हवा बाहर निकल जाती है और इससे कार के इंटीरियर को ठंडा होने में मदद मिलती है.


कार के AC के तापमान को रखें कम


गाड़ी के AC के तापमान को कम करने से बेहतर तरीके से एयर-कंडीशनिंग होती है. AC में लगा फैन ठीक तरह से कूलिंग कर पाता है. इसके साथ ही फ्यूल की भी सेविंग भी होती है. टिपिकल AC सिस्टम में 38 डिग्री सेल्सियस पर कार हवा ठंडी होना शुरू होती है. अगर आप इसके तापमान को बढ़ाते हैं, तो इससे आप इससे आप सिस्टम पर दवाब डालते हैं, जिससे ठंडी हवा वापस से गर्म होनी शुरू हो जाती है.


AC के फिल्टर को रखें साफ


कार के AC के फिल्टर को साफ रखना जरूरी है. अपनी कार के केबिन के एयर फिल्टर को चेक करें, अगर ये साफ नहीं हैं, तो इसे तुरंत बदल लें. फिल्टर के गंदा होने से साफ हवा कार के अंदर नहीं आ पाती. अगर आपकी कार नई है, तो इस फिल्टर को चेक करना और भी ज्यादा आसान है. ग्लव कंपार्टमेंट के पीछे ही ये एयर-फिल्टर लगा होता है. इसे खुद से भी बदला जा सकता है. अगर आप इसे खुद बदल लेते हैं, तो इससे आपके पैसे की बचत होगी.


ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल


अगर आपकी कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का ऑप्शन दिया गया है, तो कार के AC के तापमान को कम करने से कोई फायदा नहीं है. इन कारों में कार के AC और फैन के बीच ऑटोमेटिक एडजस्टमेंट होता है, इसलिए एक बार इस फीचर को सेट करना होता है और ये अपने आप काम करता रहता है.


ये भी पढ़ें


MG Motors ने लॉन्च की स्पेशल एडिशन कार, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन मॉडल्स आए सामने


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI