BYD Sealion 7 vs BMW iX1 LWB vs Volvo C40 Recharge: आजकल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों को खूब पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि अब लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां भी एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने पर गौर कर रही हैं. इसी कड़ी में अगर देखा जाए तो भारत में अभी तीन इलेक्ट्रिक कारें ऐसी हैं, जोकि एंट्री लेवल लग्जरी EV के तौर पर फिट की जा सकती हैं.

एंट्री लेवल लग्जरी EV के तौर पर BYD Sealion 7, BMW iX1 LWB और Volvo C40 Recharge को जगह मिल सकती है. लेकिन अगर आपको इन तीनों में से किसी एक गाड़ी को चुनना हो तो आप कौन-सी लग्जरी EV को चुन सकते हैं? इसके लिए आपको तीनों EVs की कीमत, फीचर्स, डिजाइन और रेंज के बारे में जानना होगा. आइए जानते हैं. 

तीनों गाड़ियों में कौन-सी EV बड़ी? 

BYD Sealion 7 तीनों में सबसे बड़ी कार है. BYD की इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4830 mm है. इस गाड़ी में 2930 mm का व्हीलबेस मिलता है. गाड़ी की लंबाई के मुताबिक ही इस गाड़ी में व्हीलबेस भी ज्यादा दिया गया है. Volvo C40 की रूफलाइन कूपे जैसी है और इसकी डिटेलिंग आपका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. लंबाई की बात की जाए तो वोल्वो की यह गाड़ी दोनों के बीच में आती है. 

BMW X1 LWB बहुत ज्‍यादा स्‍पेश‍ियस है. केबिन को बेज हेडलाइनर और दो-टोन एस्थेटिक्स के साथ डिजाइन किया गया है. आगे की दोनों सीटें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं. पीछे 28.5 डिग्री तक एडजस्ट होने वाली रिक्लाइनिंग सीटें दी गई हैं. BYD Sealion 7 का केबिन क्वालिटी के हिसाब से काफी बेस्ट है, जोकि 80 लाख रुपये की कार की तरह दिखता है. इसके साथ ही स्पेस भी काफी अच्छा है. वहीं तीनों गाड़ियों की तुलना में वोल्वो में फंक्शन्स काफी लिमिटेड हैं और साथ ही स्क्रीन भी काफी छोटी है. हालांकि रियर सीट लेगरूम अच्छा दिया गया है. 

किसकी रेंज बेहतर? 

अब बात करते हैं कि तीनों कारों में से किसकी रेंज अच्छी है? BYD Sealion 7 में आपको 82.56 kwh बैटरी पैक मिलता है, जोकि सिंगल/डुअल मोटर के साथ आती है. इस गाड़ी में लगी सिंगल मोटर से 313 hp की पावर और डुअल मोटर से 530 hp की पावर मिलती है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार 567 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

बीएमडब्ल्यू X1 LWB में 66.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसमें लगी सिंगल मोटर से 204 hp की पावर मिलती है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 531 किलोमीटर की रेंज देती है. वोल्वो की ईवी की बात करें तो इसकी रेंज 78 kwh बैटरी पैक के साथ रियल वर्ल्ड में 400 किलोमीटर से ज्यादा है. 

क्या ही तीनों गाड़ियों की कीमत? 

BYD Sealion 7 की कीमत 48.9 लाख रुपये से शुरू होकर 54.9 लाख रुपये तक जाती है. वहीं BMW X1 LWB की कीमत 49 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक कार में रियर सीट स्पेस पर ज्यादा फोकस किया गया है. वहीं BYD की ईवी में रेंज और परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान है. इसके अलावा Volvo C40 रिचार्ज की कीमत 62.9 लाख रुपये है. 

यह भी पढ़ें:-

भारत में लॉन्च हुई Ferrari 12 Cilindr, दमदार V12 इंजन के साथ पेश हुई नई सुपरकार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI