BEL Q4 Results: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद भारत की तरफ से जिस तरह का जवाबी एक्शन लिया गया, उसमें आकाश मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई. इस मिसाइल ने पाकिस्तान का सारा घमंड चकनाचूर कर दिया. अब आकश मिसाइल को बनाने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) कंपनी के शेयर जहां लगातार रॉकेट की तरफ ऊपर भाग रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस कंपनी के चौथी तिमाही के आए नतीजे में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिला है.

कंपनी ने बताया है कि वित्त विर्ष 2024-25 के चौथी तिमाही के कंसोलिडेटेड नेट प्रोफिट 2,127 करोड़ रुपये का रहा. इस हिसाब से इसके मुनाफे में 18.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. सालाना आधार पर पिछले साल ये मुनाफा इस दौरान 1,797 करोड़ रुपये का था.

आकाश बनाने वाली कंपनी को जबरदस्त फायदा

बीईएल का ऑपरेशन रिवैन्यू भी बढ़कर 9,149.6 करोड़ हो गया है. यानी इसमें 6.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. सालभर पहले कंपनी का ये रिवैन्यू 8,564 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय इस चौथी तिमाही के दौरान बढ़कर 9,344.23 करोड़ हो गई जब सालभर पहले इस दौरान 8789.97 करोड़ रुपये थी.

गौरतलब है कि आकाश मिसाइल और आकाश हथियार प्रणाली को दो भारतीय कंपनियां- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) मिलकर तैयार करती है. 

डिविडेंड का भी किया एलान

बीईएल की तरफ से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 90 प्रतिशत डिविडेंड यानी लाभांश देने का भी एलान किया है. 19 मई 2025 को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक के दौरान इसका एलान किया गया है. हालांकि, कंपनी की अगली वार्षिक आम बैठक के दौरान इस पर मुहर लगाई जाएगी और अभी तारीख का एलान नहीं किया गया है. गौरतलब है कि लाभांश वो रकम होती है जो कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देने का ऐलान करती है.   

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: दो दिनों तक गिरने के बाद संभला बाजार, 139 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के करीब