BMW X3 M40i SUV: एसयूवी हमारी सड़कों के लिए या यहां तक कि ग्लोबल लेवल पर भी मायने रखती हैं, जोकि अब हर जगह पॉपुलर हों चुकी हैं. लेकिन मजेदार बात यह है, कि परफॉर्मेंस एसयूवी भी अब कॉमन हो चुकी हैं. बीएमडब्ल्यू के लिए ये एक तरह से आसान काम रहा है, क्योंकि कंपनी परफॉर्मेंस बेस्ड एसयूवी बनाने के लिए जानी जाती है. जोकि बीएमडब्ल्यू की एसयूवी में देखने को भी मिलता है. इसलिए, पॉपुलर X3 अब एक पेट्रोल इंजन के साथ एक बेहतर परफॉर्मेंस वाली एसयूवी है. X3 M40i में M340i सेडान जैसा ही इंजन मौजूद है, लेकिन एक एसयूवी के तौर पर साथ आपको ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. जिसके चलते इसे एक परफेक्ट एसयूवी कहा जा सकता है. दूसरे शब्दों में, यह एक तेज़ रफ्तार वाली बीएमडब्ल्यू एसयूवी है, जिसकी बिक्री सीबीयू रूट के जरिये की जाएगी. जहां डीजल X3 की कीमत 68 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं X2 M40i CBU और ज्यादा बड़े इंजन के कारण काफी महंगे ऑप्शन के रूप में आती है.


लगभग 88 लाख रुपये के आसपास की कीमत X3 M40i के लिए मायने रखती है? खैर, एक मज़ेदार, परफॉर्मेंस वाली एसयूवी के रूप में, इसका वास्तव में कोई मुकाबला करने वाला मौजूद नहीं है. लेकिन यह उन लोगों के लिए है, जिन्हें परफॉर्मेंस की जरुरत हैं.




यहां इसके इंजन पर बात की जा सकती है, जोकि 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल है. जो 360hp की पावर देता है. यानि कि M340i सेडान से कुछ कम ये एसयूवी केवल 4.9 सेकंड के 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके तेज़ होने के चलते चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. इसका एक्सीलेरेशन जबरदस्त है और स्टॅण्डर्ड के रूप में 8-स्पीड ऑटो पर अच्छा काम करता है, साथ ही पैडल भी मिलते हैं. M340i के उलट इसका एग्ज़ॉस्ट ज्यादा शांत है, लेकिन स्पोर्ट मोड पर साउंड तेज़ हो जाती है.




वहीं रेगुलर X3 की तुलना में बड़ा बदलाव इसकी भारी स्टीयरिंग है. जोकि बेहतर हैंडलिंग प्रदान करती है. जिसका पूरा फोकस हैंडलिंग पर है. ईमानदारी से कहा जाये तो यह एक स्पोर्ट्स कार की तरह महसूस होती है, जबकि M340i के मुकाबले सवारी के मामले में काफी बेहतर है. साथ ही अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ इसे हर रोज आराम से यूज किया जा सकता है. 20 इंच के बड़े पहियों के बावजूद, सवारी आश्चर्यजनक रूप से अच्छी थी और गड्ढों से भी आराम से निकल जाती है. वहीं फ्यूल के मामले में भी ये काफी अच्छी है.




आप अडाप्टिव सस्पेंशन, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल और एम स्पेसिफिक ब्रेक के चलते अलग अलग सेटिंग्स के साथ बदले जा सकते हैं, जो इसे पुश करने का कॉन्फिडेंस बढ़ाते हैं. स्टाइलिंग तेज़ नहीं है, लेकिन एम स्टाइलिंग किट के साथ बंपर और ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन के साथ काफी अलग है. साथ ही ओआरवीएम भी कला का एक शानदार काम है. वहीं केबिन की बात करें तो, यह ट्विन जॉइन्ड स्क्रीन के साथ आने वाले बीएमडब्ल्यू वाला लेआउट नहीं है. लेकिन इसमें जेस्चर कंट्रोल, 3-ज़ोन आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,  पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ 12.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है.




X3 M40i एसयूवी, M340i के मुकाबले महंगी है, लेकिन काफी ज्यादा प्रैक्टिकल है. जबकि SUV के मामले में यह शुद्ध रूप से ड्राइवर की पसंद है, जिसे आप डेली भी यूज कर सकते हैं. जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ मिक्स सस्पेंशन, ग्राउंड क्लीयरेंस इसे हमारी सड़कों के लिए एक परफेक्ट स्पोर्ट्स कार ऑप्शन बनाता है, जोकि काफी मायने रखता है.


हमें क्या पसंद है- परफॉर्मेंस, प्रैक्टिकल, हैंडलिंग.


हमें जो पसंद नहीं है- CBU के रूप में ये थोड़ी महंगी है.


यह भी पढ़ें- Safety Tips: अगर आपकी कार पकड़ ले आग तो फटाफट करें ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI