Kaun Banega Crorepati 15:  'कौन बनेगा करोड़पति 15' इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. वहीं इस क्विज गेम रियलिटी शो का लेटेस्ट एपिसोड होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान और खान सर का वेलकम करने के साथ शुरू होता है. शो के दौरान बिग बी दर्शकों को बताते हैं कि खान सर ने लगभग 60 लाख स्टूडेंट्स को शिक्षा प्रदान की है. वे जाकिर खान की तारीफ भी करते हैं. वह तालियां बजाकर दोनों का स्वागत करते हैं. इसके बाद जाकिर और खान सर दोनों बिग बी के सामने हॉट सीट पर विराजमान हो जाते हैं. इस दौरान जाकिर अपने संघर्ष के दिनों की कहानी भी सुनाते हैं.


जाकिर खान ने केबीसी 15 में सुनाई अपने संघर्ष की कहानी
जाकिर हॉट सीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि उनका बचपन का सपना सच हो गया है. इसके बाद खान सर और जाकिर दोनों बिग बी से कहते हैं कि उन्हें उनकी फिल्म अजूबा और शहंशाह बहुत पसंद आई थी. उन्होंने ये भी बताया कि वे केबीसी देखते हैं. इसी दौरान जाकिर खान ने अपने सफर और संघर्ष के दिनों के बारे में खुलासा करते हैं.


वह कहते हैं, "मेरे पिता ने मुझे बड़ी हस्ती बनने के लिए कहा था लेकिन ऐसा करने का कोई रास्ता नहीं दिखाया. वालिद साहब ने नहीं बताया कितने और कैसे बड़े आदमी बने. मेरे पिता बहुत कम बोलते हैं लेकिन वह हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा एक्स्ट्रोवर्ट बने. मैं दिल्ली चला गया और वहां मेरे एक दोस्त ने मुझे स्टैंडअप कॉमेडी के बारे में बताया. मेरी पहली कोशिश वास्तव में खराब रही, उन्होंने बिल्कुल कह दिया उतर जाओ अब अगली बार से आना नहीं टाइप का... दूसरी बार थोड़ा बेहतर था तीसरी बार मेरा शो अच्छा रहा और तभी मुझे एहसास हुआ कि यह मेरी खासियत है और मैं इसका आनंद ले रहा हूं.''


 





जाकिर खान दिल्ली में तीन साल रहे थे बेरोजगार
जाकिर ने आगे कहा, "मैं तीन साल तक दिल्ली में रहा और मेरे पास कोई नौकरी नहीं थी. मैंने अपने माता-पिता से झूठ बोला कि मेरे पास नौकरी है. उस समय मेरा एक दोस्त था और हम बहुत करीब थे. अगर खाना है तो हम साथ खाएंगे, नहीं तो भूखे रहेंगे. कम से कम अकेले तो भूखे नहीं मरेंगे. अब, मुझे कोई हैरानी नहीं होती क्योंकि मैंने देखा है कि खाली पेट रहना कैसा होता है. मुझे लगता है कि सब कुछ मेरा अपना है और मेरे पास सब कुछ हो सकता है. चाहे वह सिडनी ओपेरा हो हाउस या रॉयल अल्बर्ट हॉल जहां मैं जल्द ही परफॉर्म करने जा रहा हूं, ऐसा लगता है कि मैं इसे हासिल कर सकता हूं." जाकिक की संघर्षपूर्ण कहानी सुनकर बिग बी उनके प्रयासों की सराहना करते हैं.  होस्ट अमिताभ बच्चन शो में जाकिर खान की मां और पिता का भी स्वागत करते हैं.


ये भी पढ़े: प्रेग्नेंसी में भी लगातार फैशन गोल सेट कर रहीं हैं Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने अब फिटेड ब्लैक बॉडीकॉन में शेयर की तस्वीरें, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप