BMW XM Booking: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी एक्सएम कार को कई अपडेट के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है. ये कार बीएमडब्ल्यू की लिमिटेड एडिशन कार है, जिसके केवल 2,000 यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी. आगे हम इस कार में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं. 


बीएमडब्ल्यू एक्सएम डिजायन


ये कार बीएमडब्ल्यू की 7-सीरीज कारों की तरह लगती है. कार के निचले हिस्से में स्पेस ग्रे रंग देखने को मिलता है, जबकि ऊपरी हिस्से में मैट ब्लू रंग दिया गया है. बीच में चमकदार रेड एक्सेंट इन दोनों रंगों को अलग करने का काम करता है. इसमें दी गयी किडनी ग्रिल की डिजाइन के चारों तरफ LED लाइट्स दी गयी है. वहीं इसके बैकसाइड कार में L-शेप की एलईडी टेल-लाइट्स दी गयी हैं, जो दिन में काले रंग की नजर आती है. 


बीएमडब्ल्यू एक्सएम इंजन


बीएमडब्ल्यू की इस कार में प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 4.4-L पेट्रोल V8 इंजन दिया गया है, जो 750hp की अधिकतम पावर देता है. इसके अलावा इसमें मौजूद सिंगल हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर 20kWh से अधिक क्षमता वाली बैटरी पैक के साथ 80km तक की रेंज देने में सक्षम है. जिससे इस कार कुल पावर आउटपुट 750hp और 995Nm है. जिसकी वजह से ये कार बीएमडब्ल्यू की अब तक की सबसे पॉवरफुल कार बन गई है. 


बीएमडब्ल्यू एक्सएम केबिन


इस कार में 5-सीटर लग्जरी केबिन मिलता है, जिसके फ्रंट में विंटेज ब्राउन लेदर, बैक साइड सीटों के लिए टील डायमंड वेलवेट, कॉपर और कार्बन फाइबर ट्रिम को शामिल किया गया है. इस कार स्पोर्टियर और ड्राइवर फोकस एरिया वाला डिजाइन दिया गया है. 




बीएमडब्ल्यू एक्सएम कीमत


अभी कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी अपनी इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास रख सकती है. वहीं इस कार का बुकिंग अमाउंट एक लाख रुपये है.




इनसे होगा मुकाबला


बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल रेड लिमिटेड एडिशन लग्जरी कार का मुकाबला पोर्शे कायेन टर्बो एस ई-हाइब्रिड और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स707 जैसी लग्जरी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें- Car Modification: कार का बेस वेरिएंट बन जायेगा टॉप मॉडल जैसा, बस कर लीजिये ये काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI