BMW Motorrad ने भारत में अपनी नई बाइक R 1250 GS BS 6 एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो ट्रिम्स में उतारा गया है, जिसमें R 1250 GS और R 1250 GS Adventure शामिल हैं. कंपनी ने इन बाइक्स की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू दी थी. BMW Motorrad की R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर को सिर्फ Pro वेरिएंट में अवेलेबल करवाया गया है. R 1250 GS Pro की प्राइस 20.45 लाख रुपये तय की गई है, जबकि R 1250 GS Adventure Pro की 22.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में.


दिए गए हैं तीन मोड
BMW की इन लेटेस्ट बाइक्स में एक फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS प्रो के अलावा तीन राइड मोड भी दिए गए हैं, जिनमें इको, रोड और रेन शामिल हैं. कंपनी ने इसमें हिल-स्टार्ट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड राइडिंग एड्स फीचर्स भी दिए हैं. 


मिलेंगे ये खास फीचर्स
BMW की इस बाइक की ऑप्शनल किट में इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन, ऑटोमेटेड हिल-स्टार्ट कंट्रोल, हीटेड सीट्स, डायनेमिक ब्रेक असिस्टेंट, राइड प्रो मोड्स (डायनेमिक, डायनेमिक प्रो, एंडुरो और एंडुरो प्रो) और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. स्टैंडर्ड R 1250 GS में अलॉय व्हील्स दिया जाएगा. वहीं हाई-स्पेक एडवेंचर ट्रिम में ट्यूबलेस-टायर कम्पैटिबल स्पोक व्हील्स दिए जाएंगे.


दमदार है इंजन
BMW की R 1250 GS और R 1250 GS Adventure में 1,254 cc, ट्विन-सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है जो 134 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 143 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन में बीएमडब्ल्यू की शिफ्टकैम टेक्नोलॉजी भी है और यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है.


इनसे होगा मुकाबला
BMW R 1250 GS भारत में डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 और ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस जैसी मोटरसाइकिल्स से होगा. ये बाइक्स अपनी परफॉर्मेंस से राइडर्स को काफी पसंद आती हैं. ऐसे में देखना होगा कि 2021 BMW R 1250 GS राइडर्स के दिलों पर कैसे राज कर पाती है. 


ये भी पढ़ें


BMW Electric Scooter: BMW के इलेक्ट्रिक स्कूटर से आज उठेगा पर्दा, 130kmph की टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे ये फीचर्स


Bike Maintenance Tips: बिना परेशानी लंबे समय तक लेना चाहते हैं बाइक राइडिंग का आनंद, इन 7 बातों का रखें ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI