Luxury Cars Comparison: लग्जरी गाड़ियों के सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और पोर्शे जैसी कंपनियां देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. हालांकि इनकी कीमत करोड़ों में होती है और ये ढेर सारी अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होती हैं. लेकिन अगर बात ज्यादा पॉवरफुल गाड़ी के बारे में तो, अक्सर लोग इन तीनों कारों के बीच में कन्फ्यूज हो जाते हैं. कौन सी कार में ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है, यह जानने के लिए आज हम इन तीनों ब्रांड्स के प्रमुख मॉडल्स को कंपेयर करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं बीएमडब्ल्यू, पोर्शे और मर्सिडीज की कुछ प्रमुख कारों के बारे में.


बीएमडब्ल्यू एम 8 कूप


बीएमडब्ल्यू की यह लग्जरी कार 2 करोड़ 44 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसमें लगा 4.4 लीटर ट्वीन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन गाड़ी को दमदार परफार्मेंस देता है. यह इंजन 625bhp की मैक्सिमम पावर और 750Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन की सहायता से यह कार 250 Km/h की टॉप स्पीड से चल सकती है और यह कार केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.



पोर्शे 911


पोर्शे की यह लग्जरी कार एक 4.0 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 518bhp की पावर और 465Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इस कार की टॉप स्पीड 300kmph है और 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में इसे केवल 3.7 सेकंड का समय लगता है. इस कार की दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4 करोड़ 26 लाख रुपये है.



मर्सिडीज एएमजी 55 रोडस्टर


मर्सिडीज बेंज की इस लग्जरी कार में 4.0 लीटर ट्वीन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन मिलता है, जो 496bhp की टॉप पावर और 700Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार केवल 3.9 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस कार की टॉप स्पीड 295kmph है. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ 35 लाख रुपये है.




ये तीनों ही गाड़ियां एक पावरफुल इंजन से लैस हैं. लेकिन कंपेरिजन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू की एम8 इन तीनों में सबसे ज्यादा पॉवरफुल है, क्योंकि ये कार सबसे ज्यादा पावर प्रोड्यूस करती है.


यह भी पढ़ें -


Tata Curvv की इंटीरियर डिटेल्स आई सामने, हैरियर और नेक्सन से लिए जा सकते हैं कई फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI