Tata Curvv Interior: अपकमिंग टाटा कर्व कूप एसयूवी की लेटेस्ट स्पाई तस्वीरों से इसके केबिन लेआउट और फीचर्स का पता चलता है. इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसके बीच में एक इनलाइटेंड टाटा लोगो है, जो हैरियर और सफारी के समान है. इसके फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंट्रल एसी वेंट अपने बड़े हैरियर, सफारी और नेक्सन से लिए गए लगते हैं. हालांकि, ऑटोमेटिक गियर शिफ्टर्स, ड्राइव मोड सिलेक्टर और डैशबोर्ड डिजाइन नेक्सन के समान दिखते हैं. कूप एसयूवी में डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम दिया गया है. कर्व के फीचर डिटेल्स का खुलासा अभी नहीं किया गया है.


इंटीरियर और फीचर्स


इस एसयूवी के 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा के साथ आने की संभावना है. निचले वेरिएंट में सिंगल-पैन सनरूफ मिल सकता है, जबकि पैनोरमिक यूनिट हाई ट्रिम्स में देखने को मिल सकता है. इसके सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हो सकते हैं. टाटा कर्व में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सूट मिलने की उम्मीद है, जो एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है. 


टाटा कर्व ईवी 


टाटा कर्व ईवी पहले लॉन्च होगी और इसमें 500 किमी तक की रेंज मिलने की संभावना है. इसके आधिकारिक स्पेसिफिकेशन डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं. पंच.ईवी के बाद, यह टाटा के जेन 2 एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ब्रांड की दूसरी पेशकश होगी. कर्व का ICE वर्जन इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के छह महीने बाद, यानि 2025 की पहली छमाही में आएगा. इसके पेट्रोल वर्जन में टाटा का नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125PS पॉवर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. 


टाटा कर्व आईसीई 


एसयूवी का डीजल मॉडल नेक्सन वाले 115PS/260Nm, 1.5L यूनिट के साथ आएगा. यह मॉडल लाइनअप सीएनजी के ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगा. ट्रांसमिशन के इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है, जबकि डीजल वर्जन में केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है.


यह भी पढ़ें -


Mahindra ने लॉन्च किया XUV 700 का नया मिड स्पेक वेरिएंट AX5 S, जानिए कितनी है कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI