BMW i4 Facelift: BMW i4 का लेटेस्ट मॉडल ग्लोबल मार्केट में पेश हो गया है. पिछले साल दुनियाभर में BMW i4 ईवी का क्रेज छाया था. पिछले साल इस मॉडल की 83 हजार से ज्यादा कारें बिकी थीं. अब कंपनी ने BMW i4 का फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में उतार दिया है. बीएमडब्ल्यू ने अपने इस मॉडल में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसके एक्सटीरियर को भी अपडेट किया है.


BMW i4 फेसलिफ्ट का डिजाइन


BMW i4 फेसलिफ्ट में नई मैटे क्रोम किडनी लगी है. इसकी फ्रंट ग्रिल पर मैटे हनीकॉम्ब सिल्वर के पैटर्न बने हैं. कार में ग्लॉस ब्लैक रीयर डिफ्यूजर भी लगाए गए हैं. इस कार में हेडलाइट्स और बैकलाइट्स काफी शानदार हैं. BMW i4 की लाइट्स को शार्प लुक दिया गया है. इस कार में 8.5-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इल्युमिनेटेड बटन्स के साथ स्टीयरिंग व्हील को भी अपडेट किया गया है. इस कार में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील को इंस्टॉल किया गया है.


BMW i4 फेसलिफ्ट का पावरट्रेन


बीएमडब्ल्यू का ये मॉडल तीन स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में आया है- i4 eDrive35, i4 eDrive40 और i4 M50 xDrive. इसके तीनों मॉडल 500 से 600 किलोमीटर की रेंज देते हैं. i4 eDrive35 में 295 hp की पावर मिलेगी और सिंगल चार्जिंग में ये कार 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. वहीं i4 eDrive40 की रेंज 600 किलोमीटर है और ये कार 340 hp की पावर जेनेरेट करेगी. i4 M50 xDrive में 544 hp की पावर मिलेगी और 795 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा. वहीं ये कार सिंगल चार्जिंग में 520 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी.


भारत में आएगी BMW i4 फेसलिफ्ट?


बीएमडब्ल्यू ने भारत में इस कार की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. साल 2022 के मई महीने से i4 मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध है. BMW के  i4 मिड-स्पेक eDrive40 की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम प्राइस 72.50 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


Hyundai Electric Car: पहली मेड इन इंडिया Hyundai EV होगी लॉन्च, 400-500 किलोमीटर की मिलेगी रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI