Upcoming Yamaha Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में एक और शानदार एंट्री होने जा रही है, जी हाँ आपको बता दें कि यामाहा न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर (Yahama Neo) पर काम कर रही है, जो जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि कंपनी ने अप्रैल माह में डीलर्स मीट में अपने दो नायें ई-स्कूटर Neo और E01 को शोकेस किया था. वहीं कंपनी भारतीय बाजार में नियो (Neo) को लॉन्च करने की तैयारी में है. 


यहाँ पर आपको बता दें कि कंपनी ने नियो स्कूटर की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नही दिया है. लेकिन जारी कुछ ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है. इस स्कूटर को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा जिसमें व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं. वहीं यामाहा नियो की कीमत की बात की जाए तो यूरोपीय बाजार में 2.58 लाख रुपये है. 


बैटरी 


यामाहा नियो यूरोपीय बाजार में बिक्री के लिए पहले से ही मौजूद है. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो रिमूवेबल बैटरी पैक 50.4 V, 19.2 Ah Li-ion मिल जाएंगे. इस बैटरी को 2.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. वहीं इसकी रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज पर 70 किमी का रेंज देने में सक्षम है. 


लुक और फीचर्स  


Yamaha Neo के लुक की बात करें तो इसे स्लिक लुक दिया गया है. वहीं फीचर्स के मामले में भी बेहतर है. इस स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट की (Key) इंटीग्रेशन, एलईडी लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इसमें 27-लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी मिल जाएगा. यामाहा नियो में स्टैंडर्ड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक भी दिया गया है. 


Yamaha E01 E-Scooter 


Yahama E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो माना जा रहा है कि इसे नियो की तुलना में ज्यादा पावर के साथ पेश किया जा सकता है. यामाहा का दावा है कि E01 इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं. इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस स्कूटर को फ़ास्ट चार्ज से एक में फुल किया जा सकता है वहीं नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे का समय लेगा. Yamaha E01 E-Scooter में डुअल चैनल ABS, डुअल रियर सस्पेंशन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बेल्ट ड्राइव सिस्टम जैसे फीचर्स दिये गए हैं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI