इलेक्ट्रिक बाइक से चलने का मतलब है कि ईंधन पर खर्च होने वाले पैसे की टेंशन से फ्री हो जाना. ऐसा इसीलिए क्योंकि इलेक्ट्रिक बाइक का खर्च पेट्रोल बाइकों के मुकाबले बहुत ही ज्यादा कम होता है. ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको देश में मौजूद पांच ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें काफी बेहतर माना जाता है.

ओबेन रोरओबेन रोर की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है. हालांकि, इसकी डिलीवरी अभी शुरू नहीं हुई है, यह जुलाई में शुरू होगी. बाइक में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिस पर आपको स्पीड, बैटरी चार्ज, राइडिंग रेंज सहित कई जानकारी मिल जाती हैं. बाइक 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. बाइक में तीन राइडिंग मोड है. यह सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज देती है.

जॉय ई-बाइक मॉन्स्टरजॉय ई-बाइक मॉन्स्टर में 72 V, 39 AH की लिथियम आयन बैटरी है, इसकी टॉप स्पीड 60 km/h है. सिंगल चार्ज पर यह 100km की रेंज देती है. इसे फुल चार्ज होने में 5 से 5.30 घंटे का समय लगता है. जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर की कीमत 98,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

रेवोल्ट आरवी 400रेवोल्ट आरवी 400 सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देती है. इसे चार्ज करने में साढ़े 4 घंटे का वक्त लगता है. इसकी कीमत 1.16 लाख रुपये है. रेवोल्ट आरवी 400 की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है. 

कोमाकी रेंजरकोमाकी रेंजर एक क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक है. कोमाकी रेंजर की कीमत 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. सिंगल चार्ज पर यह 220 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके अलावा यह लुक्स में बुलेट और बजाज एवेंजर की तरह दिखती है.

Tork Kratos RTork Kratos R में 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक है. इसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 9.0 Kw का पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक की अधिकतम स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है.

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर बाइक 180km तक की रेंज दे सकती है. इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X4 सिल्वर शैडो एडिशन, 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड

यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय माइलेज को ध्यान में रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI