Cheapest Bike in India: नई बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके पास क्या क्या ऑप्शन हैं जो और लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं. यहां बताई गईं बाइक्स देशभर में लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. हम यहां आपको इनकी कीमत के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.
Hero Splendor Plus अप्रैल में लोगों को खूब पसंद आई. इसे देशभर में 2,34,085 लोगों ने खरीदा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 67,030 रुपये है. कंपनी ने हाल ही में इसका एक नया वैरिएंट Splendor Plus XTEC लॉन्च किया था जिसकी कीमत 72900 रुपये एक्स शोरूम है. यह एक 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. यह सेल में पहले नंबर पर है.


1,05,413 लोगों ने अप्रैल में Honda CB shine को खरीदा है. इसकी कीमत 75185 रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 124 सीसी का इंजन दिया गया है. यह 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इसका इंजन 10.59 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. यह सेल में दूसरे नंबर पर है.


HF Deluxe की कंपनी ने अप्रैल महीने में 1,00,601 यूनिट सेल की थीं. इसी के साथ यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई. इसकी कीमत 52,256 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और 63,754 रुपये तक जाती है. इसमें 97.2 सीसी का इंजन लगा है और यह एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.


Bajaj Pulsar की कंपनी ने अप्रैल 2022 में  46,040 यूनिट सेल की थीं. इसी के साथ यह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इसकी कीमत 78495 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है यह कीमत 125 सीसी वाले मॉडल की है. यह एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक जा सकती है. 


Bajaj Platina बजाज की माइलेज बाइक है. कंपनी ने अप्रैल 2022 में 35,467 बाइक सेल कीं और यह इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. यह 100 सीसी और 110 सीसी के इंजन के साथ आती है. 100 सीसी वाली प्लेटिना की कीमत 52,844 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. इसका माइलेज 72 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है. वहीं  110 सीसी वाली प्लेटिना की कीमत 64,547 रुपये एक्स शोरूम है. यह एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI