Electric Scooter Of Best Driving Range In India: अगर आप पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान हैं और अपने लिए किसी ऐसे वाहन को विकल्प के तौर पर चुनना चाहते हैं जो पेट्रोल वाहन के मुकाबले बहुत ही कम खर्च में चले तो हमारी राय है कि आपको पेट्रोल वाहनों को बाय-बाय कहकर इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जाना चाहिए. अगर बात दो पहिया वाहनों में स्कूटर्स की करें तो भारत में अच्छी खासी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के विकल्प मौजूद हैं. सबसे अपने अलग-अलग फीचर्स हैं. कई स्कूटर्स ऐसे हैं, जो काफी अच्छी ड्राइविंग रेंज देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी देने वाले हैं, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि वह एक बार फुल चार्ज करने के बाद 165 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है.
हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स- डुअल बैटरीकंपनी का दावा है कि हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स एक बार फुल चार्ज करने पर 165km तक चलता है. इसमें 51.2V/30Ah लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. यह फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में 600/1300-वॉट की मोटर लगी है. स्कूटर में 4 लेवल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है. इसमें ब्लूटूथ इंटरफेस, रिमोट सर्विलांस यानी स्कूटर को ट्रैक करने की सुविधा, डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस जैसी सुविधाएं भी हैं.
Hero Electric NYX HX- Dual BatteryHero Electric NYX HX के टॉप मॉडल की कीमत 74990 रुपए (एक्स-शोरूम) है. हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आता है. इसमें 10 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. बाजार में इसका सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Ola S1 और Ola S1 Pro होंगे.
यह भी पढ़ें-World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिएCar Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI