Best Bikes Under 2 Lakh In India: अगर आप बाइक लवर हैं और कोई शानदार स्पोर्ट्स लुक वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाह रहे हैं लेकिन आपका कम बजट बीच में आ रहा है तो आपको ऐसे ऑप्शन्स तलाशने की जरूरत है, जिसमें आपको कम बजट में स्पोर्ट्स लुक वाली मोटरसाइकिल मिल जाए. फिक्र की बात नहीं है, यह काम आपके लिए हमने कर दिया है, हमनें आपके लिए शानदार दिखने वाली कुछ मोटरसाइकिलों की लिस्ट तैयार की है. इन मोटरसाइकिलों की कीमत 2 लाख रुपये से कम है. इनमें सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, यामाहा आर15 वी4, बजाज पल्सर आरएस200, केटीएम 200 ड्यूक, बजाज पल्सर एफ250 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 शामिल हैं.

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250)कीमत- 1.84 लाख (एक्स शोरूम) से शुरूइंजन- 249 ccपावर- 26.5 PS @ 9300गियर- 6एबीएस- डुअल चैनलव्हील टाइप- एलॉयटायर टाइप- ट्यूबलेस

यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4)कीमत- 1.69 लाख (एक्स शोरूम) से शुरूइंजन- 155 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्वपावर- 18.4 PS @ 10000 rpmटॉर्क- 14.2 Nm @ 7500 rpmगियर- 6व्हील टाइप- एलॉयटायर टाइप- ट्यूबलेस

बजाज पल्सर आरएस200 (Bajaj Pulsar RS200)कीमत- 1.61 लाख (एक्स शोरूम) से शुरूइंजन- 199.5 cc, BSVI DTS-i FI, लिक्विड-कूल्डपावर- 24.5 PS @ 9750 rpmटॉर्क- 18.7 Nm @ 8000 rpmगियर- 6व्हील टाइप- एलॉयटायर टाइप- ट्यूबलेसएबीएस- डुअल चैनल

केटीएम 200 ड्यूक (KTM 200 Duke)कीमत- 1.84 लाख (एक्स शोरूम) से शुरूइंजन- 199.5 cc cc, सिंगल सिलेंडर FI, DOHC, लिक्विड-कूल्डपावर- 25.83 PS @ 10,000 rpmटॉर्क- 19.5 Nm @ 8000 rpmगियर- 6व्हील टाइप- एलॉयटायर टाइप- ट्यूबलेसएबीएस- डुअल चैनल

बजाज पल्सर एफ250 (Bajaj Pulsar F250)कीमत- 1.40 लाख (एक्स शोरूम) से शुरूइंजन- 249.07 ccपावर- 24.5 PS @ 8750 rpmगियर- 5व्हील टाइप- एलॉयटायर टाइप- ट्यूबलेसएबीएस- सिंगल चैनलपेट्रोल टैंक- 14 लीटर

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 (TVS Apache RTR 200)कीमत- 1.29 लाख (एक्स शोरूम) से शुरूइंजन- 197.75 cc, SI, 4 स्टोकपावर (Sport)- 20.82 PS @ 9000 rpmपावर (Urban/Rain)- 17.32 PS @ 7800 rpmगियर- 5व्हील टाइप- एलॉयटायर टाइप- ट्यूबलेसएबीएस- डुअल चैनल

गौरतलब है कि इनके अलावा भी बाजार में दो लाख रुपये तक वाली कई मोटरसाइकिलें हैं, जो देखने में दमदार लगती हैं और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं.

यह भी पढ़ें-World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिएCar Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI