Meteor 350 price hiked: अगर आप भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की धाकड़ मेट्योर 350 (Meteor 350) खरीदने का प्लान बना रहे तो अब यह आपके लिए थोड़ा महंगा पड़ने वाला है. कंपनी ने इस बाइक की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले भी अप्रैल माह में इसकी कीमतों को बढ़ाकर मई में फिर से कम कर दिया गया था. हालांकि इस कारण बाइक से ट्रिपर नेविगेशन पॉड को निकाल दिया गया था.


Meteor 350 अब कुल 13 रंगों में उपलब्ध होगी, क्योंकि इसके लिए अब 3 और नए कलर के विकल्प को जोड़ा गया है. कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही अब आपको इस बाइक को खरीदने के लिए 2,05,844 रुपये (एक्स शोरूम) खर्चने होंगे. कंपनी की अगले महीने अगस्त में हंटर 350 को पेश करने की तैयारी है जो कि जे-सीरीज प्लेटफॉर्म आधारित है.


अलग-अलग वेरिएंट की अलग कीमत 


Meteor 350 का स्टेलर ब्लू, रेड और ब्लैक वेरिएंट पर 4591 रुपये बढ़कर 2,11,924 रुपये हो गई है. फायरबॉल रेड, येलो,ब्लू और मैट ग्रीन वेरिएंट की कीमत अब 3591 रुपये बढ़कर 2,05,844 रुपये हो गई है.सुपरनोवा ब्राउन, ब्लू और रेड वेरिएंट का मूल्य 4,592 रुपये बढ़कर अब 2,22,061 रुपये हो गया है. साथ ही अन्य मॉडल की कीमत में भी इजाफा हुआ है.


आराम के मामले में है जबरदस्त 


Royal Enfield Meteor 350 में हाई हैंडलबार, कम हाइट सीट और आगे की ओर लगे फुटपेग हैं, जो बेहद आरामदायक राइडिंग फील देते हैं. इस बाइक में किमी/घंटा और मील प्रति घंटा दोनों को दर्शाया गया है. साथ ही 8 टेल-टेल एलईडी के साथ एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल लेवल बार, घड़ी, एक गियर इंडिकेशन और एक इको-इंडिकेटर जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं. यह बाइक कंपनी के “J” आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था.


यह भी पढ़ें :-


XUV 300 Sub Compact SUV: ये है सबसे सस्ती महिंद्रा एक्सयूवी 300, कीमत और खासियत सब लाजवाब


Honda Bike: प्रीमियम बाइक लॉन्च करेगी होंडा, देखें क्या कुछ होगा इसमें खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI