Ola OS 3 Launch Update: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर मांग लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए ओला (Ola) इस साल दिवाली तक अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओएस 3 (OS 3) लांच कर सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत सारे अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. 


Ola के ओनर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस स्कूटर के लॉचिंग की खबर का खुलासा किया है. उन्होंने जानकारी दिया कि ये स्कूटर बाजार में उतरने के लिए तैयार है और आप लोगों तक यह स्कूटर दिवाली तक पहुंच जाएगा. एडवांस कनेक्टीविटी के साथ ये एक नए जनरेशन वाला स्कूटर होगा, जिसमें बहुत सारे सॉफ्टवेयर और फीचर अपग्रेड किया गया है.


Ola OS 3 में क्या होगा खास 


Ola के मालिक ने इसमें बहुत से नए अपडेट के मिलने का खुलासा किया है, साथ ही यह भी भरोसा दिया है कि इसको आकर्षक बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. फीचर्स को देखें तो इसमें हिल होल्ड, हाइपर चार्जिंग, कॉलिंग और की शेयरिंग, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, मूड्स, जेन वी2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हिल होल्ड एक ऐसा फीचर है जिसमें जब आप ऊंचाई वाले किसी जगह पर जाएंगे तो स्कूटर ढाल से नीचे वापस नहीं रोल करेगा. वहीं सुपरचार्जिंग को देखें तो इस बार ओला अपने चार्जर के एम्पीयर में इजाफा करेगा जिससे स्कूटर के चार्जिंग में भी समय कम लगेगा.


Ola OS 3 की क्या होगी कीमत


कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं है. यह उम्मीद की जा रही है कि इस दिवाली के समय लॉन्च के साथ ही इसके कीमतों की जानकारी दी जाएगी. Ola के मालिक ने बताया कि इसके सॉफ्टवेयर को पहले ही तैयार कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने ओला इंजीनियरिंग की भी बहुत सराहना की है.


यह भी पढ़ें :-


BMW Electric Scooter: अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है BMW, कीमत होगी इतनी


Royal Enfield: कंपनी ने दिया झटका! अपनी क्रूजर बाइक Meteor 350 के बढ़ाए दाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI