Scooters Sales Report June 2022: भारत देश में टू व्हीलर्स का ऑटोमोबाइल बाजार बहुत बड़ा है, जिसका कारण इस बाजार का प्राइस सेंसिटिव होना है. भारत के लोग किफायती वाहन लेने में अधिक रुचि रखते हैं. इसी कारण देश में टू व्हीलर्स के विकल्पों की कोई कमी नहीं है. साथ ही साथ यहां ग्राहक स्कूटर्स को बहुत तवज्जों देते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे उन स्कूटर्स के बारे में, जिनकी जून के महीने में जमकर बिक्री हुई.
पहले पायदान पर रही एक्टिवा
टू व्हीलर बाजार के स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने जून 2022 में बिक्री के मामले पहला स्थान हासिल किया. इस दौरान इसकी कुल 1,84,305 यूनिट्स की सेल हुईं. दूसरे स्थान पर टीवीएस (TVS) की जूपिटर (Jupiter) ने कब्जा किया, जिसकी जून में कुल यूनिट सेल 62,851 रही जो कि एक्टिवा के सेल से आधे से भी कम है. इस लिस्ट में तीसरा स्थान सुजुकी (Suzuki) की एक्सेस (Acces) को मिला, जिसकी कुल 34,131 यूनिट्स की सेल हुई. होंडा की डीयो (Dio) 26, 450 यूनिट्स की सेल के साथ चौथे स्थान पर रही और टीवीएस की एन टॉर्क (NTorq) की 22, 741यूनिट्स की सेल हुई और यह 5वें स्थान पर रही.
इन स्कूटर्स की भी हुई खूब बिक्री
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की प्लेजर (Pleasure) स्कूटर की जून 2022 में 11,321 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह छठवें स्थान पर रही सेल हुईं. 7वें नंबर पर सुजुकी की एवेनिस (Avenis) स्कूटर रही. 8वें नंबर पर 8,793 यूनिट्स की सेल के साथ सुजुकी की बर्गमैन (Burgman) स्कूटर रही. 9वें स्थान पर 8,091 यूनिट्स की सेल करके यमाहा (Yamaha) की रे जेड आर (Ray ZR) रहीं. लिस्ट के 10वें स्थान पर यमाहा की फैसिनो (Fascino) ने अपनी जगह बनाई.
एक्टिवा की बादशाहत बरकरार
होंडा की एक्टिवा ने पिछले कई सालों से बिक्री के मामले में पहले पायदान पर कब्जा किया हुआ है. इसकी बादशाहत का अंदाजा इसी बात से लग जाता है सबसे ज्यादा बिक्री के लिहाज से दूसरे नंबर पर कायम टीवीएस जुपिटर की सेल इसके आधे से कम हुई है. बिक्री के मामले में एक्टिवा, टॉप सेलिंग बाइक Hero Splendor की लगभग बराबरी करती है.
यह भी पढ़ें :-
Driving Tips For Night: रात को गाड़ी चलाने में होती है परेशानी, इन टिप्स को अपनाकर करें ड्राइविंग आसान
Whatsapp: मैसेजिंग ऐप पर जिस भाषा में चाहें कर सकेंगे चैट, बस करना होगा ये काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI