Honda Festive Season Discount Offer: यदि आप भी त्योहारों के मौसम में एक नई बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. इस फेस्टिव सीजन में होंडा अपनी बाइक और स्कूटर्स की खरीद पर 0% ईएमआई इंट्रेस्ट, जीरो डाउन पेमेंट और कैशबैक ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं क्या हैं इस ऑफर के बेनिफिट्स. 


Honda फेस्टिव सीजन ऑफर


होंडा इस फेस्टिव ऑफर के अनुसार अपनी स्कूटर और बाइक की खरीद पर कैशबैक के रूप में 5% तक का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट 5 हजार रुपये तक का हो सकता है. साथ ही फाइनेंस पर कंपनी के वाहनों को खरीदने वाले ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट स्कीम भी ऑफर किया जा रहा है. 


नो कॉस्ट ईएमआई भी है उपलब्ध


होंडा ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) भी ऑफर कर रही है. जिसके तहत ग्राहकों को ईएमआई पर कोई इंट्रेस्ट नहीं देना होगा. लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए भी कुछ शर्तें रखी गईं हैं. कैशबैक ऑफर के लिए होंडा ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, वन कार्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी कंपनियों के साथ समझौता किया है. 


Hero भी दे रही जबर्दस्त ऑफर 


हीरो मोटोकॉर्प भी अपने स्कूटरों पर इस त्यौहारी सीजन एक्सचेंज ऑफर के रूप में 5,000 रुपये तक डिस्काउंट और ₹3,000 की नगद छूट भी दे रही है. साथ ही ग्राहकों को एक साल के लिए इंश्योरेंस बेनिफिट्, 2 साल की फ्री मेंटेनेंस, ₹4,000 के गुडलाइफ गिफ्ट वाउचर के साथ 5 साल की वारंटी और 6 महीने तक 0% ईएमआई की सुविधा दी गई है.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai Upcoming Car: अर्टिगा और कारेंस को टक्कर देने के लिए हुंडई तैयार, 7-सीटर कार कर सकती है लॉन्च


Hero Upcoming Bikes: इस त्यौहारी मौसम में Hero लाने वाली है 8 नए मॉडल्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर भी होगा शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI