New Hero Scooter Spy Pics: देश की दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) से इस समय बाइक के सेगमेंट में कोई भी अन्य ब्रांड बराबरी करने की स्थिति में नहीं है. पिछले महीने कंपनी ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा स्प्लेंडर (splendor) बाइक बेची है और यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल भी रही. हालांकि, देश के स्कूटर बाजार में कभी हीरो का इतना बड़ा दबदबा नहीं रहा है. इसी के मद्देनजर, हीरो स्कूटर सेगमेंट में भी अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है. वैसे तो हीरो के पोर्टफोलियो में Pleasure, Destini 125 और Maestro Edge 125 जैसे स्कूटर मौजूद हैं, जो इस सेगमेंट के बादशाह एक्टिवा को मुकाबला दे सकते हैं. लेकिन बात जब बिक्री के आंकड़ों की आती है तो ये स्कूटर्स एक्टिवा के आगे कहीं नहीं टिकते. इसे में हीरो को एक नए और बेहतर मॉडल की दरकार थी जो कंपनी के सेल्स बढ़ा सके. ऐसे में कंपनी के एक नए स्कूटर की एक झलक सामने आई है.

टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

टेस्टिंग के दौरान हीरो के नए स्कूटर की झलक दिखाई दी है स्पाई किया गया है मगर यह पूरी तरह से ढकी हुई थी, जिससे इसका लुक न लीक हो. यह स्कूटर शार्प डिजाइन और स्पोर्टी लुक के साथ पेश की जा सकती है. इसकी बॉडी पूरी तरह से कवर थी, ताकि डिजाइन लीक न हो जाए. यह नया स्कूटर Hero के वर्तमान पोर्टफोलियो के स्कूटरों की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और शार्प डिज़ाइन के साथ आएगा. इसमें अगले हिस्से में हैंडलबार पर दिखने वाले एलईडी हेडलाइट का सेटअप न देकर पूरी तरह NTorq, Avenis और RayZR जैसा हेडलाइट देखने को मिलेगा.

ये होंगे फीचर्स 

हीरो के 125 सीसी स्पोर्टी स्कूटर में 12 इंच का व्हील दिया जा सकता है. इसमें स्टील व्हील्स के साथ ड्रम ब्रेक्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ मशीन कट अलॉय व्हील्स का भी विकल्प मिल सकता है. साथ ही इसमें नई इंस्ट्रूमेंटेशन एलसीडी पैनल स्क्रीन दी जाने की उम्मीद है. इसको ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, फ्यूल-लेवल इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नोटिफिकेशन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ कई फीचर्स से लैस करके उतारा जा सकता है.

यह भी पढ़ें :-

Yamaha Planning to Relaunch RX100: फिर बाजार में दस्तक दे सकती है Yamaha RX100, जानें कब होगी लॉन्च

2022 Ather 450X: आज लॉन्च होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी बड़ी बैटरी और बेहतर रेंज 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI