Hero Electric Scooters: दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतार दिया, जो ऑप्टिमा सीएक्स 5.0, ऑप्टिमा सीएक्स 2.0 और एनवाईएक्स इलेक्ट्रिक हैं. अपने सेगमेंट में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला ओला एस1, ओकिनावा रिज, एम्पेयर मैग्नस, बाउंस इंफिनिटी जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. हीरो के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में क्या कुछ खास है, इसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.

खास टेक्नोलॉजी से हैं लैस

हीरो के ये तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में जापानी टेक्नोलॉजी के साथ, जर्मन ECU टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा ऑप्टिमा 5.0 को ड्यूल बैटरी के साथ, ऑप्टिमा 2.0 को सिंगल बैटरी और एनवाईएक्स 5.0 को भी ड्यूल बैटरी सेट-अप के साथ पेश किया गया है.

पावर पैक

तीनों स्कूटर में दिए गए पावर पैक की बात करें तो, ऑप्टिमा 5.0 में 3kWh की सी5 लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे लगभग 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. वहीं ऑप्टिमा 2.0 को चार्ज करने में लगभग साढ़े चार घंटे का समय और एनवाई एक्स 5.0 में 3kWh की बैटरी दी गई है. जिसे 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.

मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स

इन स्कूटर्स में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में बैटरी सेफ्टी अलार्म, ड्राइव मोड लॉक, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन और साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात करें तो, हीरो ऑप्टिमा 5.0 को डार्क मैट ब्लू और मैट मैरून कलर में, ऑप्टिमा 2.0 को डार्क मैट ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर में और एनवाईएक्स 5.0 को चारकोल ब्लैक और पर्ल वाइट जैसे कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा.

कीमत

हीरो के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 85,000 रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये है. जिसमें कंफर्ट सेगमेंट स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये और सिटी स्पीड स्कूटर सेगमेंट की कीमत 1.05 से लेकर 1.30 लाख रुपये तक रखी गयी है.

इनसे होगा मुकाबला

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश हुए हीरो के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला ओला एस1, ओकिनावा रिज, एम्पेयर मैगनस, बाउंस इंफिनिटी जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा.

यह भी पढ़ें- Komaki MX3 Electric Bike: जबरदस्त फीचर्स और रेंज के साथ आती है इलेक्ट्रिक बाइक कोमाकी एमएक्स3, रिवोल्ट आरवी से होता है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI