Electric Scooters in India Under One Lakh: अगर आप देश में बढ़े हुए पेट्रोल के दाम से परेशान हो चुके हैं और अपने लिए कम बजट वाला कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो हमने आपके लिए एक सूची तैयार की है. इस सूची में भारत में बिक्री के लिए मौजूद एक लाख रुपये से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं. कीमत के हिसाब से इनकी ड्राइविंग रेज भी बेहतर है.

OLA S1OLA S1 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 121 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करता है. इसमें 2.98KWh की बैटरी है, इसकी टॉप स्पीड 90km प्रति घंटा है, यह 3.6 सेकेंड में 40km की रफ्तार हासिल कर सकता है. इसकी कीमत 85 हजार से 1 लाख रुपये तक जाती है.

Bounce Infinity E1इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 68,999 रुपये है. इसमें 2kWh 48V बैटरी पैक है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स- ड्रैग मोड, ईको मोड और पावर मोड है. पावर मोड में इसकी टॉप स्पीड  65kmph है. इसके अलावा Eco मोड में सिंगल चार्ज में यह 85km तक की ड्राइविंग रेंज देता है.

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च

Hero Electric NYX HXहीरो इलेक्ट्रिक NYX HX डुअल बैटरी के साथ आता है. इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 600 वॉट की मोटर दी गई है.  एक बार बैटरी चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है. इसमें 51.2 वोल्ट का 30AH का बैटरी पैक दिया गया है. इसकी दिल्ली में कीमत 67540 रुपये है.

यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू

Hero Electric Optima HX – Dual Batteryदिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 65,640 रुपये है. यह एक बार फुल चार्ज करने पर आपको 122 KM की ड्राइविंग रेंज देता है. इसे फुल चार्ज होने के लिए 4 से 5 घंटे का वक्त चाहिए होता है. इसकी टॉप स्पीड 42 KM/H है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI