Electric Scooter Launch In 2021: साल 2021 खत्म होने को है, इस साल भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल में बहुत तेजी दिखाई दी है. हालांकि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पर जाना अभी भी बड़ा टारगेट है, इस बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए भारत की दुनिया भर में सराहना की जा रही है. इसलिए आज हम इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट, खासकर स्कूटर्स पर फोकस करेंगे. तो यहां उन स्कूटरों की लिस्ट दी गई है जो साल 2021 में भारतीय बाजार में अच्छी रेंज के साथ आए हैं.

OLA Electric S1 and S1 Pro (ओला इलेक्ट्रिक एस 1 और एस 1 प्रो)

ओला ने भारत में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए. जिनकी रेंज 181 किलोमीटर तक की है. Ola S1 की एक्स शोरूम कीतम 99,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,21,999 रुपये है. 115 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ, स्कूटर केवल तीन सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंच सकता है. स्कूटर 750W पोर्टेबल चार्जर के साथ आता है और इसकी 2.9kWh बैटरी को छह घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. OLA के प्रस्तावित हाइपरचार्ज नेटवर्क के साथ, स्कूटर को केवल 18 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.

Simple One (सिंपल वन)

ओला स्कूटर के कंपटीटर, बेंगलुरु स्थित सिंपल एनर्जी के स्कूटर में 4.8kWh की बैटरी है जो ओला स्कूटर की बैटरी से अधिक पावरफुल है. बैटरी के लिए थैंक्स, इको मोड में इसे चलाने पर स्कूटर 236 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है. स्कूटर की एक खास बात यह है कि इसकी बैटरी चार्जिंग के लिए रिमूवेबल है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield: 16000 रुपये देकर घर ले जाएं रॉयल एनफील्ड बुलेट, इतनी देनी होगी EMI

Ather 450X (अथर 450 एक्स)

116 किलोमीटर की रेंज के साथ अथर 450 एक्स की कीमत 1.32 लाख रुपये एक्स शोरूम है. एथर 450 एक्स 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है. यह केवल 3.3 सेकंड में 40 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है, स्कूटर में 2.61kWh की बैटरी है. एथर का दावा है कि 3 घंटे 35 मिनट में 450एक्स को 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Electric Scooter: एक बार चार्ज होकर 165 किलोमीटर तक चलता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत Activa से भी कम

Bajaj Chetak Electric (बजाज चेतक इलेक्ट्रिक)

बजाज के इस स्कूटर के अर्बन वेरिएंट के लिए 1.42 लाख रुपये और इसके प्रीमियम वेरिएंट के लिए 1.44 लाख रुपये देने होंगे. 2.9 kWh की बैटरी के साथ, स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. स्कूटर को पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और कंपनी का दावा है कि इसकी लिथियम-आयन बैटरी को सात साल तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें: Electric Scooter: 50 रुपये में करीब 375 Km दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल के मुकाबले बहुत ही कम है राइड का खर्च

TVS iQube (टीवीएस आईक्यूब)

75 किलोमीटर की रेंज और 78 किमी/घंटा की टॉप स्पीड की पेशकश करते हुए, टीवीएस के आईक्यूब की कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है. स्कूटर में 1.4 kWh की बैटरी है जिसे पांच घंटे में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Electric Scooter: कम बजट में खरीदना है इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 84 किलोमीटर तक, मिल रहे रिमॉट लॉकिंग और अलार्म जैसे फीचर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI