भारतीय ब्रांड नाहक मोटर्स ने आज देश में अपनी '100% मेड-इन-इंडिया' एक्ज़िटो सोलो इलेक्ट्रिक मोपेड को लॉन्च कर दिया है. अप्रैल से देश भर में कंपनी की डीलरशिप के माध्यम से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा, खरीदार अगले महीने से नाहक मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-मोपेड की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे.

Exito Solo को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन और डिवेलप किया गया है. यह 48v 30AH की बैटरी से लैस है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. साथ ही, कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक मोपेड 150 किलो तक वजन लेकर जा सकती है.

ई-मोपेड को पूरी तरह चार्ज होने में केवल 5 घंटे लगते हैं, और चार्जर को रेगुलर घरेलू पावर सॉकेट में प्लग किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि ई-मोपेड की रनिंग कॉस्ट केवल 25 पैसे प्रति किमी है. नाहक मोटर्स की वर्तमान में दो मैन्युफेक्चरिंग और आरएंडडी फैसिलिटी हैं- एक फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित है, और दूसरी ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है. ई-मोपेड की शुरुआती कीमत 85,999 रुपये एक्स-शोरूम है.

ई-मोपेड के बारे में बताते हुए नाहक ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. प्रवत नाहक ने कहा, हम भारत की अच्छी ई-मोबिलिटी कंपनी हैं, क्योंकि हमारे पास भारत में ईवी वाहनों के ज्यादा रेंज हैं. आने वाले समय में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होना तय है. यह गतिशीलता की लागत को बढ़ा रहा है जो छोटे व्यवसायों को सबसे अधिक प्रभावित करता है. एक सस्ते मोबिलिटी समाधान की जरूरत को महसूस करते हुए, हमने एक्ज़िटो सोलो लॉन्च किया है, जो 100% मेड इन इंडिया ई-मोपेड है. हम इसे पूरे भारत में अपने शोरूम में उपलब्ध करा रहे हैं. हालांकि, कोई इसे हमारी वेबसाइट से ऑनलाइन भी बुक कर सकता है.

यह भी पढ़ें: पावरफुल इंजन और लग्जरी इंटीरियर के साथ देखिए कैसी है Volkswagen Virtus सेडान कार

यह भी पढ़ें: मारुति ने लॉन्च की सीएनजी वाली सेडान कार देगी 31.12 Km/Kg का माइलेज, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI