Tata Cars Discount Offers for July 2022: टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस माह अपने सभी यात्री वाहनों पर ग्राहकों को भारी छूट का लाभ उठाने का मौका दे रही है. कम्पनी की Tata Tiago, Tata Tigor, Tata Harrier, Tata Safari और Tata Nexon पर ये छूट दी जा रही है, लेकिन ध्यान रहे सीएनजी मॉडल्स पर कोई भी ऑफर नहीं दिया जा रहा है. टाटा की तरफ से दिए जा रहे इन ऑफर्स में एक्सचेंज डिस्काउंट और कंज्यूमर स्कीम जैसे लाभ शामिल हैं. आइए जानते हैं कंपनी अपने किस मॉडल पर कितना छूट ऑफर कर रही है. Tata Harrier और Tata Safari के सभी वेरिएंट पर लगभग 40,000 रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है. यह ऑफर एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी की ऑल न्यू हैरियर अब एडवांस 6- स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

Continues below advertisement

टाटा टियागो पर कंपनी ₹20000 तक के ऑफर दे रही है, Tiago के XE, XM और XT वेरिएंट पर ग्राहकों को कुल 10 हजार रुपए तक के ही ऑफर मिलेंगे, XZ और इससे ऊपर के मॉडल्स की खरीद पर 20 हजार रुपए तक के ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है. कंपनी Tigor के भी XE और XM वेरिएंट पर भी 10 हजार रुपए का ऑफर दे रही है और इसके XZ और इससे ऊपर के सभी वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपए का ऑफर दे रही है. कंपनी अपने किसी भी मॉडल के सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं दे रही है.

टाटा की ओर से Nexon पर केवल दो ही ऑफर दिया जा रहा है जो कि टॉप-20 कॉर्पोरेट नेशनल स्कीम और कोविड फाइटर स्कीम के अंतर्गत ही मिलेगा. इन दोनों स्कीम के अनुसार टाटा नेक्सन पर कुल 10,000 रुपए तक का ही ऑफर है और इसके पेट्रोल वेरीएंट के लिए 6 हजार रुपए का एकमात्र ऑफर है.

Continues below advertisement

इन सभी ऑफर्स के अलावा इन कारों पर कुछ और भी छूट दिए जा रहे हैं, जिसमें टॉप-10 कॉर्पोरेट स्कीम, टॉप-20 कॉर्पोरेट नेशनल स्कीम, कोविड फाइटर स्कीम और TOI स्कीम शामिल है. हालांकि सभी लोग इन ऑफर्स का लाभ नहीं ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें :

कहीं देर न हो जाए? Honda City, Amaze समेत इन गाड़ियों पर इस महीने मिल रही है बंपर छूट, जानें डिटेल में 

Creta और Seltos को मात देने आ रही है Renault की न्यू SUV Koleos, जल्द होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI