Car Care Tips: बैटरी किसी भी गाड़ी का ऐसा पार्ट है, जिसे हमेशा थोड़ी सी केयर की जरुरत पड़ती है. ताकि ये सही से काम करती रहे और लंबे समय तक चले. वहीं अगर इसमें लापरवाही बरती जाती है, तब ये जल्दी खराब हो जाती है और आपकी गाड़ी को चालू करने के लिए धक्का लगाने की नौबत आ जाती है. इससे बचने के लिए हम आगे कुछ जरुरी बातें बताने जा रहे हैं. जिनका ध्यान रखकर आप इससे बच सकते हैं.


टर्मिनल पर कार्बन साफ करते रहें


बैटरी को चार्ज करने और इससे पावर लेने के लिए ऊपरी साइड दोनों कोनों पर टर्मिनल दिए जाते हैं. इनमें से एक + और एक - पावर के लिए होता है. लेकिन अकसर + वाले टर्मिनल पर आपको एसिड जमा हुआ मिलेगा. जिससे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. इसके ज्यादा जमने से वायर खराब हो जाएगी और पावर सही से न मिलने से कार में धक्का लगाने की नौबत आ जाएगी.


वैसलीन या पेट्रोलियम जैली प्रयोग करें


अगर आपके पास समय की कमी रहती है, जिससे आप बैटरी को जल्दी चेक नहीं कर पाते. तब आपको इसके टर्मिनल पर वैसलीन या पेट्रोलियम जैली का यूज करना चाहिए. जिससे इसके टर्मिनल पर जमने वाले एसिड में कमी आ जाएगी.


वाटर लेवल सही रखें


आजकल बैटरियां ड्राई और डिस्टिल्ड वाटर दोनों विकल्प के साथ आने लगी हैं. अगर आपकी गाड़ी की बैटरी में पानी पड़ता है. तब आपको इसे समय समय पर चेक करते रहना चाहिए और कम होने पर डिस्टिल्ड वाटर से फिलअप कर दें. जिससे ये प्रॉपर काम करती रहे.


कार का चलाना जरुरी


बैटरी के सेहत के लिए जरुरी है, कि कार का यूज होता रहे. अगर आपकी कार चलती रहती है, तब ठीक है. लेकिन अगर कार लंबे समय तक खड़ी रहती है. तब आपकी जेब ढीली होने का इंतजाम हो सकता है. इसके लिए जरुरी है आप 8-10 दिन के समय अंतराल पर इसे थोड़ा बहुत चलाते रहें, जिससे ये सही से काम करती रहे.


यह भी पढ़ें :- इस साल होने वाली है टाटा मोटर्स की 7 कारों की लॉन्चिंग, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI