BMW Upcoming Bikes in 2022: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू (BMW) बहुत जल्द अपनी टूरिंग बाइक की रेंज पेश करेगी. बीएमडब्ल्यू (BMW) ने इस टूरिंग मोटरसाइकिल रेंज के लिए प्री-बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है. कंपनी 2022 में कई बाइक्स को लॉन्च करने का प्लान कर रही है. इसमें बीएमडब्ल्यू के 1600 जीटीएल, बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी, बीएमडब्ल्यू के 1600 बैगर और बीएमडब्ल्यू के 1600 ग्रैंड अमेरिका शामिल हैं, जिन्हें इस साल मई में लॉन्च किया जा सकता है.


बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें 10.25 इंच का बड़ा टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो टेलीमेट्री, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट और कनेक्टेड ऐप फीचर्स से लैस होगा. आपको इसमें कई बेहतरीन फीचर्स जैसे एबीएस प्रो, रडार के साथ कस्टमाइजेबल बटन, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड, इलेक्ट्रॉनिक एडस्टेबल सस्पेंशन, हिल स्टार्ट कंट्रोल, एडाप्टिव हेडलैम्प, स्पोर्ट्स साइलेंसर, सीट हीटिंग, टीपीएमएस समेत कई एडवांस चीजें देखने को मिलेंगी.


कैसा होगा बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी का इंजन?
आपको नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी (BMW R 1250 RT) में बीएमडब्ल्यू बॉक्सर (BMW Boxer) इंजन देखने को मिलेगा. यह एक 2-सिलेंडर इंजन है. इसमें शिफ्टकैम वेरिएबल इनटेक टेक्नोलॉजी दी गई है. यह 136 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 143 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. आपको इसमें एक नया फ्रंट मिलता है, जो काफी स्लिमर है. इसमें एलईडी हेडलैम्प्स और एक नया विजर दिया गया है, जिससे राइडर को एक बेहतर व्यू मिलता है.


भारत का पावरफुल स्कूटर
भारत में बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल (2021) में अपने मैक्सी स्कूटर सी 400 जीटी (C400GT) को लॉन्च किया था, जिसने भारत के सबसे पॉवरफुल स्कूटर के रूप में जगह बनाई थी. बीएमडब्लू ने इस स्कूटर को 9.95 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में लॉन्च किया था. इस स्कूटर में 350cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 33.5 बीएचपी का पॉवर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.


भारत में बढ़ी बीएमडब्लू की बिक्री
बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल 2021 में भारत में 5 हजार बाइक की डिलीवरी की है, जो कि 2020 की तुलना में डबल थी. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया था कि उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में जी 310 आर और जी 310 जीएस थी. कंपनी के मुताबिक पिछले साल बिक्री में इन दोनों मॉडलों का योगदान 90 फीसद रहा था.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI