Suzuki SV650: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी (Suzuki Motorcycle) ने 2023 मॉडल की अपनी फेमस नियो-रेट्रो बाइक एसवी 650 (SV650) को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक स्टैंडर्ड और एबीएस जैसे दो वैरिएंट में लॉन्च की गई है. यह नई अपडेटेड बाइक सॉलिड आयरन ग्रे, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक रिफ्लेक्टिव ब्लू कलर में आती है. 


2017 में दोबारा की गई थी लॉन्च


सुजुकी ने इस बाइक को सबसे पहले अमेरिका के अलावा कई अन्य बाजारों में पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था. इस स्पोर्टी रोडस्टर बाइक को 1970 के दशक के नियो-रेट्रो लुक में तैयार किया गया है. सुजुकी ने 2009 में इस बाइक को SFV650 ग्लेडियस से रिप्लेस किया था, लेकिन इसके फैंस के भारी मांग के कारण इसे 2017 में फिर से बाजार में उतारा गया था. 


कैसा है डिजाइन


इस बाइक को ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसमें पीछे की ओर उठी हुई सिंगल-सीट, ऐंगल शेप्ड रियर-व्यू-मिरर, वाइड हैंडलबार, राउंड शेप्ड LED हेडलैंप, फुल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और  एक 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक, क्रोम से घिरे गोल, उठा हुआ सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक पतली LED टेललाइट, डनलप रोड स्मार्ट III टायरके साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 


फीचर्स 


इस बाइक में डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों ओर डिस्क ब्रेक और 4-पिस्टन टोकिको कैलिपर्स दिया गया है. इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक सस्पेन्शन के साथ रीयर में लिंक-टाइप मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है.


इंजन 


इस बाइक में एक यूरो 5 स्टैंडर्ड 654cc लिक्विड-कूल्ड, DOHC, V-ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 73 एचपी की मैक्सिमम पावर और 64 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में एक 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. अमेरिकी बाजार में इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 7,399 डॉलर यानी करीब 5.9 लाख भारतीय रुपये और ABS वेरिएंट की कीमत 7,849 डॉलर यानी लगभग 6.25 लाख भारतीय रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Car Tips: नुकसान से बचना चाहते हैं तो कार सर्विस कराते समय रहें सावधान, पढ़ें पूरी खबर


Car Comparison: एक दूसरे को टक्कर देती हैं फेरारी पुरोसांग और लैम्बोर्गिनी उरूस, जानें कौन है बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI