Best Mileage Bikes in india: एक-दो साल पीछे के पन्ने पलटते हैं तो पायेंगे की पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इन्हीं बढ़ी हुई क़ीमतों के चलते भारी संख्या में लोग या तो इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ़ जा रहे हैं या फिर किसी माइलेज बाइक की ओर रुख़ कर रहे हैं, ख़ासकर मिडिल क्लास फ़ैमिली वाले लोग. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको देश में मौजूद कुछ ऐसी बाइक्स के बारे मे बताने जा रहे हैं जिनका माइलेज ज़बरदस्त है. इन बाइक्स में दो ऐसी Bike हैं जिनकों लेकर दावा किया जाता है कि वह 100Km से भी अधिक का माइलेज देने में सक्षम हैं. वहीं एक बाइक 110Km का माइलेज दे सकती है. 


1. TVS Sport 


TVS Sport लिस्ट की पहली बाइक है. इसकी क़ीमत की बात करें तो 60 हजार रुपये से शुरू होकर 66 हजार रुपये तक जाती है. TVS Sport कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में शामिल है. इस बाइक में 109cc का इंजन देखने को मिलता है, जो 8.18bhp मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. बता दें कि इसकी मैंटेनेंस कॉस्ट काफ़ी कम है. टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज के मुताबिक़, यह बाइक 110 Kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है.


2. Hero HF DELUXE


Hero HF DELUXE की कीमत की बात करें तो 56,070 रुपये से शुरू होकर 63,790 रुपये तक जाती है. वहीं इस बाइक में 97.2cc का इंजन दिया गया है, जो 5.9kw पावर और 8.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक का हवाला देते हुए लिखा गया है कि यह बाइक 100kmpl से भी ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है.


3. Bajaj Platina 100 


बजाज की प्लैटिना 100 में 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 5.8 kW मैक्सिमम पावर और 8.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता  है. Bajaj Platina की टॉप स्पीड 90 Kmph है और यह 70 kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.


4. Bajaj CT110X


Bajaj CT110X में आपको 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 8.6 PS मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. माइलेज की बात करें तो  70 kmpl से ज्यादा का है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Premium Bikes: जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही हैं ये प्रीमियम बाइक्स, कीमत भी किफायती


Mercedes बेंज की भारत में हुई बंपर बिक्री, इस साल की पहली छमाही में बिकी 7573 गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI