सोचिए, अगर आपको अपने किचन की रेसिपी, गांव की मिट्टी की खुशबू, या हल्की-फुल्की मस्ती और प्रैंक से पूरी दुनिया में पहचान मिल जाए तो? यूट्यूब ने बहुत से ऐसे टैलेंटेड लोगों को प्लेटफॉर्म दिया है, जिन्होंने न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रखा, न कोई बड़ी डिग्री. बस उनके पास होता था एक फोन, एक आइडिया और ढेर सारा जुनून!

पाकिस्तान के यूट्यूब जगत में कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में पहचान बनाई है. आइए जानते हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर यूट्यूबर्स के बारे में.

1. किचन विद अमना (Kitchen with Amna)

अमना रियाज, जिन्हें 'किचन विद अमना' के नाम से जाना जाता है, पाकिस्तानी यूट्यूब की सबसे प्रभावशाली महिला शेफ हैं. उन्होंने 2016 में अपना चैनल शुरू किया और अब उनके 4.4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनकी आसान और स्वादिष्ट खाना बनाने के तरीकों के आज वो कारण वे घर-घर में पहचानी जाती हैं. अमना रियाज पाकिस्तान की पहली महिला हैं जिन्हें यूट्यूब का गोल्डन प्ले बटन प्राप्त हुआ है. 

'Kitchen with Amna' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली आमना एक महीने में औसतन $2,400 से $7,200 (लगभग ₹2 लाख से ₹6 लाख) तक कमाती हैं. यह आंकड़ा चैनल की लोकप्रियता, वीडियो व्यूज़, और ऐड्स पर निर्भर करता है. उनके चैनल पर 4.4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं और कुल मिलाकर 676 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.

2. नादिर अली (Nadir Ali)नादिर अली यूट्यूब पर 'P 4 Pakao' नाम से चैनल चलाते हैं. वह पाकिस्तान के सबसे बड़े कॉमेडियन यूट्यूबर्स में से एक हैं. उनकी प्रैंक वीडियोस न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत और दुबई में भी बेहद लोकप्रिय हैं. vidIQ के अनुसार इस यूट्यूबर के चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनकी महीने की कमाई $23.7K (19,67,100 रुपये)  से $71.1K (59,01,300 रुपये) तक है.

3. मुबाशिर सिद्दीकी (Mubashir Saddique)

मुबाशिर सिद्दीकी अपने चैनल 'Village Food Secrets' के जरिए देहाती पकवान और गांव की सादगी भरी ज़िंदगी को दुनिया के सामने लाते हैं. उनके वीडियो में मिट्टी के चूल्हे, ताजe सब्जियां और पुराने जमाने की पाककला देखने को मिलती है, जो लोगों को बहुत पसंद आती है.

उनके चैनल के 374 लाख सब्सक्राइबर हैं. vidIQ के अनुसार के मुताबिक, मुबाशिर हर महीने यूट्यूब से लगभग 50 हजार रुपये कमा लेते हैं और ये कमाई लगातार बढ़ रही है, क्योंकि लोग उनके सादे लेकिन दिल छूने वाले कंटेंट से जुड़ते जा रहे हैं.

4 असद अली (Asad Ali) 

पाकिस्तानी टॉप यूट्यूबर्स में शामिल असद 'असद अली टीवी' नाम का चैनल चलाते हैं. इस चैनल पर वो पाकिस्तान में टेक्नोलॉजी रिव्यू और लाइफस्टाइल की वीडियो बनाते हैं. असद अली ने अपने एक वीडियो में दावा किया है कि वह एक वीडियो से 50 लाख तक कमाते हैं. वहीं vidIQ के अनुसार उनके चैनल पर 2.49 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और वो एक महीने में दो से ढ़ाई लाख तक कमाते हैं.