Budget-friendly Bikes: हमारे देश में बाइक और स्कूटर की काफी डिमांड है. कई लोग बाइक और स्कूटर चलाना पसंद करते हैं. वहीं ये दो पहिया वाहन लोगों की रोज की जरूरतों को पूरा करने में काफी मदद करते हैं. आज भी लोग बाइक या स्कूटर खरीदने से पहले उसकी कीमत के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं. कई लोगों का इन दो पहिया वाहनों को खरीदने का बजट काफी कम होता है. पचास हजार रुपये की रेंज में लोग बाइक और स्कूटर की तलाश में रहते हैं.

Continues below advertisement

अगर आप भी पचास हजार रुपये से कम की कीमत में स्कूटर या बाइक की तलाश में हैं, तो हम आपको ऐसे ही दो पहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्राइस-रेंज में भारतीय बाजार में तीन ऑप्शन मौजूद हैं.

यो एज (Yo Edge)

यो एज (Yo Edge) एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर में चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस ईवी में लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. ये स्कूटर  25 kmph की टॉप-स्पीड देता है.

Continues below advertisement

यो एज 5 कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है. इस ईवी में ग्रीन, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन दिया जा रहा है. इस स्कूटर की खास बात ये है कि ये एक बजट-फ्रेंडली ईवी है. इस स्कूटर की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 49,086 रुपये है.

TVS XL 100 Comfort

टीवीएस XL 100 कंफर्ट को नए प्रीमियम शेड के साथ मार्केट में लाया गया है. इस बाइक में EcoThrust फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी (ETFi) का इस्तेमाल किया गया है. इस बजट-फ्रेंडली बाइक में मोबाइल चार्जिंग का फीचर दिया गया है. इस बाइक को आसानी से ऑन-ऑफ किया जा सकता है. इस बाइक में फ्यूल कैपेसिटी के 1.25 लीटर से नीचे जाने पर बाइक में री-फ्यूलिंग का इंडिकेटर शो होता है.

टीवीएस की ये बाइक 15 फीसदी से ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक का डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है, जिससे इस बाइक के मालिक को इसे पार्क करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसमें 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 6,000 rpm पर 4.4 PS की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 6.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. टीवीएस की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 46,671 रुपये है.

TVS XL 100 Heavy Duty

टीवीएस XL 100 हैवी ड्यूटी में भी ETFi इंजन लगा है. टीवीएस की इस बाइक में भी 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 6,000 rpm पर 4.3 bhp की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 6.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 44,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Hero Splendor Plus XTEC 2.0: हीरो स्प्लेंडर प्लस का नया मॉडल हुआ लॉन्च, मिल रहे ये धमाकेदार फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI