2024 Hero Splendor Plus XTEC 2.0: हीरो स्प्लेंडर भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. सालों से ये बाइक लोगों की पसंद बनी हुई है. हीरो की ये बाइक बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही इस बाइक की कीमत आम आदमी की रेंज में होती है. कंपनी ने इस बाइक कई बार नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है. अब कंपनी ने नए अपडेट के साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 को लॉन्च किया है.

Continues below advertisement

कैसा है हीरो के अपडेटेड मॉडल का लुक?

हीरो ने अपने इस मॉडल में भी अपने आइकॉनिक स्टाइल को बरकरार रखा है. इस बाइक में लगी  हेडलैम्प आयताकार हैं, लेकिन इस बार कंपनी ने इसमें एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने केवल फ्रंट ही नहीं, बल्कि टेल लैम्प में भी बदलाव किया है. टेल लैम्प को कंपनी ने H-शेप्ड डिजाइन दिया है. स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 तीन डुअल-कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आई है, जिसमें मैटे ग्रे (Matte Grey), ग्लॉल ब्लैक (Gloss Black) और ग्लॉस रेड (Gloss Red) कलर शामिल है.

नई स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स

हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया गया है. इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प लगाई गई है. साथ ही फ्यूल इकोनॉमी को बेहतर करने के लिए i3s टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही बाइक में मोबाइल डिवाइट को चार्ज करने के लिए हजार्ड स्विच और USB चार्जर को बाइक में इंस्टॉल किया गया है.

Continues below advertisement

नई स्प्लेंडर प्लस में नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को लगाया गया है, जो कि ईको-इंडिकेटर को बताएगा. साथ ही रियल टाइम फ्यूल इकोनॉमी, सर्विस रिमाइंडर और एक साइड स्टैंड इंडिकेटर के बारे में भी जानकारी इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से मिलेगी. इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया जा रहा है, जिससे मोबाइल पर आने वाले कॉल्स, एसएमएस और बैटरी अलर्ट्स के बारे में बाइक डिस्प्ले पर जानकारी मिलेगी.

कैसी है बाइक की परफॉर्मेंस?

2024 हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 में 100 cc का इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 7.9 bhp की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. हीरो की इस बाइक में 4-स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स का लगाया गया है. हीरो की ये बाइक 73 kmpl की माइलेज देती है. 2024 हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 कई शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आ चुकी है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 82,911 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Car Discount Offer: इस 5-सीटर कार पर दमदार ऑफर, 1.35 लाख रुपये तक के मिल रहे बेनिफिट्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI