Helmet Airbag: सड़क पर यात्रा के दौरान सुरक्षित रहने के लिए हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है. यह यात्रा के दौरान चालाक को सुरक्षा प्रदान करते हैं और दुर्घटना होने पर गंभीर चोटों से बचाते हैं. अब इसकी सुरक्षा में एक नई चीज जुड़ने वाली है. अब इसमें एयरबैग भी मिलने वाला है. जो अभी तक केवल फिर व्हीलर्स में ही देखने को मिलते थे. इटली की कंपनी ऐरोह ने इस नई सुरक्षा तकनीक को ईजाद किया है. इससे बाइक राइडर को एक स्तर अधिक सेफ्टी मिलेगी. 


क्यों खास है एयरबैग हेलमेट?


ऐरोह ने एयरबैग वाले हेलमेट का नाम एयरहेड (Airhead) रखा है. इस हेलमेट की खासियत यह है कि एक्सीडेंट होने पर यह एयरबैग राइडर के सिर पर गहरी छोट लगने से बचाता है. इस हेलमेट का डिजाइन इस प्रकार बनाया गया है कि जिससे एयरबैग के खुलने पर भी सिर को घुमाने के लिए काफी स्पेस होता है, जिसे चालक को दबाव महसूस नहीं होता है.


दुर्घटना के आंकड़े होंगे कम


राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में रोड एक्सीडेंट में 1,55,622 लोगों की मौत हुई थी. इन मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए इस हेलमेट का प्रयोग काफी कारगर हो सकता है. इससे राइडर के सिर में फ्रेक्चर की संभावना बहुत कम हो जाता है. इस हेलमेट को अभी तैयार किया जा रहा है, जो अगले साल तक लॉन्च होने की संभावना है. 


हेलमेट में इन बातों का होना भी जरूरी


किसी भी बाइक हेलमेट को सुरक्षा रेटिंग प्राप्त होना बहुत जरूरी होता है. देश में इस समय एकोनॉमिक कमिशन ऑफ यूरोप (ECE), सेफ्टी हेलमेट असेसमेंट एंड रेटिंग प्रोग्राम (SHARP), परिवहन विभाग (DOT), ISI मानक और स्नेल मेमोरियल फाउंडेशन (SNELL) जैसे स्टैंडर्ड वाले हेलमेट की बिक्री होती है. इनमें सबसे सुरक्षित मॉडल DOT मार्क वाले माने जाते हैं. इनका उपयोग अधिकतर 650cc या इससे अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिल्स के लिए किया जाता है.


यह भी पढ़ें :- अब इलेक्ट्रिक वर्जन में दिखाई देगी टाटा नैनो, जल्द ही हो सकती है बाजार में एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI