अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बाइक या स्कूटर चलाते समय अचानक गिर पड़ते हैं, वो भी तब जब सड़क एकदम साफ और सीधी होती है. ऐसे हादसों का सबसे आम कारण है- गलत तरीके से ब्रेक लगाना. बिना जानकारी के अगर आप सिर्फ पीछे का ब्रेक (रियर ब्रेक) दबाते हैं, तो आपकी बाइक रुकने के बजाय फिसल सकती है या ब्रेक लॉक हो सकता है. यही वजह है कि आपको ब्रेकिंग का सही तरीका जानना बेहद जरूरी है.
कौन सा ब्रेक पहले लगाना चाहिए – फ्रंट या रियर?
- फ्रंट ब्रेक बाइक को तुरंत रोकने के लिए सबसे ज्यादा असरदार होता है. जब आप ब्रेक लगाते हैं, तो बाइक का ज्यादा भार आगे के पहिए पर आ जाता है. इसलिए अगर आप फ्रंट ब्रेक इस्तेमाल करते हैं तो बाइक जल्दी और सुरक्षित रुकती है. इसके उलट, रियर ब्रेक बाइक की स्पीड को धीरे-धीरे कम करता है. अगर आप केवल रियर ब्रेक पर भरोसा करते हैं, तो बाइक देर से रुकेगी और फिसलने का खतरा ज्यादा रहेगा.
क्या है 70-30 का ब्रेकिंग नियम?
- बाइक को सुरक्षित तरीके से रोकने के लिए 70-30 का ब्रेकिंग नियम सबसे प्रभावी माना जाता है. इस नियम के अनुसार, ब्रेक लगाते समय 70% दबाव फ्रंट ब्रेक पर और 30% दबाव रियर ब्रेक पर देना चाहिए. इस Balanced braking technology से बाइक स्किड होने से बचती है और राइडर को वाहन पर बेहतर बैलेंस मिलता है. जिसके कारण बाइक सही समय पर रुकती है और एक्सीडेंट की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है.
रेत या बजरी वाली सड़क पर कैसे यूज करें ब्रेक?
- दरअसल, हर सड़क और स्थिति में ब्रेक लगाने का तरीका एक जैसा नहीं हो सकता. सीधी और समतल सड़कों पर फ्रंट ब्रेक का अधिक इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है क्योंकि इससे बाइक जल्दी और स्थिर तरीके से रुकती है, लेकिन जब आप किसी घुमावदार या संकरी सड़क पर हों, तो सीधा फ्रंट ब्रेक लगाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे बाइक फिसलने का खतरा रहता है. ऐसी स्थिति में पहले रियर ब्रेक से स्पीड कम करनी चाहिए, फिर धीरे-धीरे फ्रंट ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं अगर सड़क पर रेत, बजरी या पानी जमा हो, तो अचानक ब्रेक लगाना बाइक को स्किड करा सकता है. ऐसी सतहों पर ब्रेकिंग धीरे और बैलेंस के साथ करनी चाहिए ताकि आप अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.
ये भी पढ़ें: ओडिशा में एक ही स्कूटी पर सात लड़के सवार होकर कर रहे थे हवाबाजी, पुलिस ने ठोका 21,500 रुपए का चालान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI