Best SUVs Under 10 Lakh: इस समय किफायती एसयूवी भारतीय बाजार में ट्रेंड में हैं, जिनकी गिनती सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में होती है. बाजार में 10 लाख रुपये से कम कीमत में कई छोटी एसयूवी कारें उपलब्ध हैं. ये एंट्री लेवल एसयूवी मस्कुलर डिजाइन, आरामदायक इंटीरियर और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं. तो आइए जानते हैं 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली 5 सबसे शानदार एसयूवी के बारे में.


टाटा पंच


पहली बार कार खरीदने वालों के लिए टाटा पंच एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह कॉम्पैक्ट, बडे़ इंटीरियर स्पेस और एसयूवी जैसी हाई-सेट सिटिंग पोजीशन के साथ आती है, जो इसे चलाना आसान बनाती है. साथ ही, आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है, जो टाटा की ट्विन सिलेंडर तकनीक से लैस है. टाटा पंच को चुनने का सबसे बड़ा कारण इसकी 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग है.


 


हुंडई एक्सटर


टाटा पंच की तरह, हुंडई एक्सटर भी भारतीयों बाजार में बहुत पॉपुलर है. हुंडई मॉडल होने के कारण, इसमें एक सुपर स्मूथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और कुछ शानदार डिज़ाइन एलिमेंट्स हैं. डिजाइन के मामले में यह काफी शानदार दिखती है, और लोगों का ध्यान आकर्षित करती है. इसके फीचर लिस्ट भी एक्सक्लूसिव है जिसमें एक बेहतर टचस्क्रीन सिस्टम, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक हेडलैंप, डैश कैमरा, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं. कीमतों की बात करें तो हुंडई एक्सटर की कीमत 7.22 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) से शुरू होती है.



मारुति फ्रोंक्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर


2023 में लॉन्च की गई, मारुति फ्रोंक्स और इस साल लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर, दोनों लगभग हर मामले में एक दूसरे के समान हैं. ये किफायती कीमतों पर स्टाइलिश दिखने वाली एसयूवी हैं. फ्रोंक्स या टैसर की बात करें तो ये मूल रूप से बलेनो जैसी ही हैं, जिनका डिजाइन थोड़ा अलग है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा है. फ्रोंक्स में 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन है, जो चलाने में मज़ेदार है और इसका माइलेज भी बढ़िया है. वहीं, टॉप वेरिएंट में आपको 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. मारुति फ्रोंक्स की शुरुआती कीमत 8.71 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) है. वहीं, टोयोटा अर्बन क्रूज़र टैसर की शुरुआती कीमत 9.10 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) है.



रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट


10 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी SUVs रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट हैं. ये दोनों एसयूवी यहां बताए गए अन्य मॉडल्स से एक सेगमेंट ऊपर हैं. इन दोनों एसयूवी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनमें ज्यादा स्पेस है. ये ज्यादा चौड़ी हैं और पीछे के पैसेंजर के लिए ज्यादा स्पेस देती हैं. इन SUVs को 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है. रेनॉ काइगर की कीमत 7.04 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) से शुरू होती है. जबकि निसान मैग्नाइट की कीमत 7.39 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) से शुरू होती है.



यह भी पढ़ें - 


इसुजु ने भारत में लॉन्च किया अपडेटेड डी-मैक्स वी-क्रॉस पिकअप ट्रक, इतनी है स्टार्टिंग प्राइस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI