Two-Wheeler EV Sales Report: मई 2023 का महीना इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाने का गवाह है, जिसमें 1,04,755 यूनिट्स की बिक्री हुई. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री में ये उछाल तब देखने को मिला, जब सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर दी जाने वाली सब्सिडी को 15,000 प्रति किलोवाट से 10,000 kWh करने का फैसला लिया. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की एक्स-फैक्ट्री कीमत पर मिलने वाला इंसेंटिव कैप भी 40 प्रतिशत से कम कर 15 प्रतिशत कर दिया गया.


नयी कीमतों के 1 जून से प्रभाव में आने से पहले ही ग्राहक अपने पसंदीदा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए दौड़ पड़े. कुछ ईवी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी थी.


इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट में लीडर की भूमिका निभाने वाली ओला ने पिछले महीने अपने 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने का दावा किया, जोकि इसके पिछली साल इसी महीने बिक्री किए गए यूनिट्स के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है. साथ ही ये आंकड़ा अब तक किसी महीने में बिक्री किए गए स्कूटर्स की तुलना में सबसे ज्यादा है.


वहीं टीवीएस मोटर्स की बात करें तो, कंपनी इस सेग्मेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और पिछले महीने 17,953 यूनिट्स की बिक्री की है. इसके अलावा कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 30,000 यूनिट्स का ऑर्डर भी पेंडिंग है.


बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्ट-अप एथर एनर्जी ने पिछले महीने 15,256 यूनिट्स की बिक्री की. जोकि सालाना तौर पर कंपनी के लिए 303.8 प्रतिशत की ग्रोथ है. कंपनी ने पिछली साल इसी महीने महज 3,787 यूनिट्स की बिक्री की थी.


ओला इलेक्ट्रिक हमेशा की तरह पिछले महीने भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट के बड़े हिस्से पर कब्जा करने में सफल रही. इन तीनों ही कंपनियां ने फेम II स्कीम में बदलाव की संभावना को देखते हुए, अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी थी.


सब्सिडी स्कीम में बदलाव के चलते भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री में गिरावट देखने को मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगी दो नई एसयूवी कारें, इन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI