Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की बेरहमी के साथ गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी . हत्या करने के बाद पिता थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाने घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, शव को जिला अस्पताल आरबीएम की मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है. 

 

बताया गया है कि मथुरा गेट थाना क्षेत्र के गुलाल कुंड निवासी लालाराम शर्मा और उसके बेटे विपिन के बीच प्रॉपर्टी  को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था . घर में होने वाले झगड़े के कारण विपिन शर्मा की पत्नी ममता शर्मा भी अपने मायके गई हुई थी. देर रात फिर दोनों बाप और बेटे में झगड़ा हुआ. बताया गया है कि झगड़े के दौरान ही पिता ने विपिन की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी थाने पहुंचा और जुर्म कबूल कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. 


बहू ने ससुर के खिलाफ दर्ज कराया केस
मृतक विपिन के दो बच्चे हैं. विपिन भरतपुर के लक्ष्मण मंदिर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में संविदा पर नौकरी करता था. पति की हत्या किए जाने की खबर जैसे ही मृतक की पत्नी ममता शर्मा को मिली वह तुरंत अस्पताल पहुंची और पुलिस थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 



साक्ष्य जुटाकर जांच कर रही है पुलिस

मथुरा गेट थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया है कि शनिवार रात को सूचना मिली थी कि गुलाल कुंड इलाके में एक पिता ने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. मृतक विपिन के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.