Girls Best Scooters: भारतीय बाजार में कई टू-व्हीलर छाए हुए हैं. वहीं कई टू-व्हीलर निर्माता कंपनी लड़कियों के कंफर्ट को भी ध्यान में रखकर इन टू-व्हीलर्स को डिजाइन करती हैं. मार्केट में कई ऐसे स्कूटर हैं, जो टू-व्हीलर में लड़कियों की पसंद बन चुके हैं. इसमें टीवीएस, होंडा और हीरो के कई मॉडल शामिल हैं. अगर आप भी इसी स्कूटर की लिस्ट तलाश रहे हैं, तो चलिए जानते हैं ऐसे ही स्कूटर के बारे में, जिन्हें लड़कियों के लिए खरीदा जा सकता है.


TVS Jupiter


टीवीएस जुपिटर लड़कियों के लिए बेहतर साबित हो सकता है. इस स्कूटर के पांच वेरिएंट मार्केट में हैं. जुपिटर ने अपनी फ्यूल इकोनॉमी को भी बेहतर किया है. टीवीएस जुपिटर जर्क फ्री और स्मूथ राइड देने का दावा करता है. टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 73,340 रुपये से शुरू होती है और 89,748 रुपये तक जाती है.




Hero Pleasure


हीरो प्लेजर के 6 वेरिएंट भारतीय बाजार में शामिल हैं. इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है, जिससे कॉल या मैसेज का नोटिफिकेशन स्कूटर के डैशबोर्ड पर शो होता है. हीरो के इस स्कूटर में i3s टेक्नोलॉजी का  प्रयोग किया गया है, जिससे फ्यूल सेविंग्स की मदद से 10 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलता है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 71,213 रुपये है.




Honda Dio


होंडा डियो नई टेक्नोलॉजी के साथ लड़कियों के लिए मार्कट में मौजूद है. इस स्कूटर में इंटेलीजेंट मीटर लगा है, जो कि रियल टाइम माइलेज, औसत माइलेज सभी की जानकारी एक साथ देता है. इसका आगे का पहिया, पिछले पहिए से बड़ा है, जिससे बेहतर रोड ग्रिप मिलती है. इस स्कूटर का अंडरसीट स्टोरेज भी ज्यादा है. होंडा डियो की औसत एक्स-शोरूम प्राइस 74,235 रुपये है.




TVS Scooty Pep Plus


टीवीएस स्कूटी पेप प्लस में 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 6,500 rpm पर 4 kW की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 6.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस स्कूटी में लड़कियों के लिए 6 कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं. इस स्कूटी की एक्स-शोरूम प्राइस 65,514 रुपये से शुरू होकर 68,414 रुपये तक जाती है.




TVS Scooty Zest 110


टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 स्टाइल और पावर दोनों में दमदार है. इसका प्रीमियम 3D लोगो इसे बेहतर लुक देता है. इस स्कूटी में silverroak इंटीरियर पैनल्स लगे हैं. टीवीएस की इस स्कूटी में 19 लीटर स्टोरेज दिया गया है. इस स्कूटी की एक्स-शोरूम प्राइस 74,456 रुपये से शुरू होकर 75,818 रुपये तक जाती है.




ये भी पढ़ें


Ampere Nexus e-scooter हुआ लॉन्च, सिंगल चार्जिंग में देगा 136 किलोमीटर की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI