इंडिया में फेस्टिवल सीज़न शुरु हो चुका है और नवरात्रि के बाद दिवाली और फिर नए साल में काफी लोग कार खरीदते हैं. पूरे साल कोरोना की वजह से कारों की सेल कम भी रही है. ऐसे में कार कंपनी अब अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑफर्स लेकर आयी हैं. मारुति सुज़ुकी और हुंडई की कारों पर अच्छा कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. चलिये आपको बताते है किस कार पर है कौन सा ऑफर..


मारुति सुज़ुकी Alto


मारुति सुज़ुकी की सबसे कम बजट की कार ऑल्टो पर फेस्टिव सीज़न में 40 हजार तक के बेनिफिट मिल रहे हैं. इस कार पर 21 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है और 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है


मारुति सुज़ुकी S Cross


मारुति सुज़ुकी की दूसरी कार S Cross के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल पर 48 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 23 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.


मारुति सुज़ुकी EECO


मारुति सुज़ुकी की वैन मारुति ईको के सीएनजी और पेट्रोल मॉडल पर 38 हजार के बेनिफिट्स मिल रहे हैं जिसमें 13 हजार का कैश डिस्काउंट और 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है


मारुति सुज़ुकी Wagon-R


मारुति सुज़ुकी की छोटी कारों में पॉपुलर वैगन आर पर भी इस फेस्टिव सीजन में 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है


मारुति सुज़ुकी Celerio


मारुति सुज़ुकी की कार सिलेरियो पर भी 53 हजार तक का डिस्काउंट है जिसमें 28 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.


मारुति सुज़ुकी Swift , Dzire


मारुति सुज़ुकी की सबसे आईकोनिक कार स्विफ्ट पर भी थोड़ा डिस्काउंट चल रहा है. मारुति स्विफ्ट पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट और 20 हजार का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है. इसके अलावा स्विफ्ट डिज़ायर पर 14 हजार का कैश डिस्काउंट और 25 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.


मारुति सुज़ुकी  Vitara Brezza


मारुति की विटारा ब्रेजा पर पहली बार 45 हजार के बेनिफिट मिल रहे हैं जिसमें 20 हजार का डिस्काउंट , 20 हजार का एक्सचेंज ऑफर( पेट्रोल मॉडल के लिये) और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.


मारुति सुज़ुकी के अलावा हुंडई की कारों पर भी इस साल के फेस्टिवल सीज़न में अच्छे ऑफर और कैश डिस्काउंट मिल रहे हैं. हुंडई की कारों पर फ्लेक्सिबल फाइनेंस स्कीम मिल रही है यानी आप अपने हिसाब से फाइनेंस करा सकते हैं. इसके अलावा ज्यादातर  कारों पर तुंरत डिलीवरी है यानी आपको कार बुक कराने के बाद इंतज़ार करने की जरूररत नहीं . इसके अलावा मेडिकल प्रोफेशनल्स. कॉर्पोरेट्स. टीचर्स और सरकारी कर्मचारियों के लिये कुछ डिस्काउंट मिल रहे हैं


हुंडई ग्रैंड i10 NIOS


हुंडई की ग्रैंड i10 NIOS पेट्रोल और डीजल मॉडल पर सीधे 25 हजार के बेनिफिट मिल रहे हैं. इस कार पर 3 साल का रोड असिस्टेंस और 5 साल तक की वॉरंटी मिल रही है.


हुंडई की Grand i10 BS6


इस कार पर 60 हजार तक का डिस्काउंट है जिसमें 40 हजार का कैश डिस्काउंट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का सरकारी कर्मचारियों को डिस्काउंट मिल रहा है.


हुंडई Aura


हुंडई की सिडान कार ऑरा के पेट्रोल मॉडल पर 30 हजार तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं जिसमें 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है


हुंडई Santro


हुंडई की टॉप सेलिंग कार सेन्ट्रो के सभी मॉडल पर 45 हजार तक डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें  अलग अलग मॉडल पर 25 हजार तक का का कैश डिस्काउंट मिल रहा है इसके अलावा 25 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 5 हजार रुपये का डिस्काउंट सरकारी कर्मचारियों के लिये है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI