भारत में छोटी से लेकर बड़ी तक, हर फैमिली का यही सपना होता है कि उसके पास एक कार हो, लेकिन ज्यादा कीमत होने के चलते सभी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. एक सस्ती कार की कीमत भी लाखों रुपये से शुरू होती है. अब ऐसे में आपके पास एक विकल्प यह रहता है कि आप इस कार को लोन पर खरीद लें.
अगर आप लोन पर यह कार लेते हैं तो आपके सामने यह भी दिक्कत रहती है कि ईएमआई टाइम से दी जाए. अब आपका टास्क यह भी रहता है कि कोई ऐसी कार खरीदी जाए जो बजट में फिट हो जाए. भारत में जो लोग नौकरी करते हैं, उनकी सैलरी भी फिक्स होती है. इस सैलरी में उन्हें बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतों से लेकर घर के सारे खर्च पूरे करने होते हैं.
50 हजार सैलरी वालों के लिए कौन-सी कार खरीदना बेहतर?
अगर आप 50 हजार रुपये की सैलरी पर कोई अच्छी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके बजट के हिसाब से कौन सी कार सही है. आपकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है तो ऐसे में आपको उन कारों को चुनना चाहिए जिससे आपको EMI यानी किस्त ज्यादा न देनी पड़े. उदाहरण के तौर पर आप 6 लाख रुपये से शुरू होने वाली कार खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
इन कारों के लिए आपको ज्यादा ईएमआई और डाउन पेमेंट नहीं देना पड़ेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि इस बजट में कौन सी अच्छी कारें मिल जाएंगी तो इसका जवाब भी यहां हम आपको देने जा रहे हैं. इतनी कीमत में टाटा टियागो, मारुति सेलेरियो और टाटा पंच जैसी कारें आप खरीद सकते हैं.
क्या है कार लोन का पूरा हिसाब?
उदाहरण के तौर पर अगर आप 4.5 लाख रुपये ऑन-रोड वाली कीमत वाली कोई कार खरीदते हैं और 30 हजार रुपये सैलरी है तो इस कार को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 3,55,254 रुपये का लोन लेना पड़ेगा. यह लोन आपको 9% पर मिलता है वो भी 7 साल के लिए, तो आपकी हर महीने की किस्त 5 हजार 176 रुपये के करीब पड़ेगी.
यह भी पढ़ें:-
Tata Punch खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी? जानिए हर महीने की EMI का हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI