LPG Price Cut: देशभर में 1 जून से LPG सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. यानी कि अब आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 24 रुपये घट गई है.

इससे रेस्तरां, होटल, ढ़ाबा जैसे एस्टेब्लिशमेंट को फायदा पहुंचेगा, जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं. कीमत कम होने की वजह से बिजनेस रन करने में इनका ऑपरेश्नल कॉस्ट कम होगा, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल पाएंगी. हालांकि, इसके विपरीत घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अप्रैल और मई में इतने कम हुए थे दाम

यह लगातार तीसरा महीना है, जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. इससे पहले, मई में 14.5 रुपये दाम घटाए गए थे और अप्रैल के महीने में भी 41 रुपये की भारी कटौती की गई थी.  

1 जून से कुछ बड़े शहरों में कमर्शियल LPG के नए दाम- 

  • दिल्ली-  राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1723.50 रुपये होगी. 
  • कोलकाता- यहां कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1826 रुपये होगी. 
  • चेन्नई- तमिलनाडु की राजधानी में चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम आज से 1881 रुपये हैं.
  • मुंबई- मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1674.50 रुपये होगी. 
  • बेंगलुरु- बेंगलुरु में इसकी कीमत अब 1,71,796.50 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,820.50 रुपये थी. 
  • नोएडा- नोएडा में आज से कमर्शियल सिलेंडर 1,723.50 रुपये में बिकेंगे. 
  • चंडीगढ़- चंडीगढ़ में आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,743 रुपये हो गई है. 
  • भुवनेश्वर- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 1 जून से  कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,752 रुपये हो गई है. 
  • जयपुर- जयपुर में पहले जहां इसकी कीमत 1,776 रुपये थीं. वहीं आज से नया रेट 1,752 रुपये है. 

ये भी पढ़ें:

अब सस्ता हो जाएगा खाने का तेल, सरकार के इस फैसले से आम जनता लेगी चैन की सांस