Best Budget 7-Seater MPV For Family: अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप किसी ऐसी कार की तलाश में हैं जिसमें आसानी से आपकी फैमिली फिट हो जाए तो यह खबर आपके काम आने वाली है. यहां हम आपको ऐसी 7-सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि किफायती होने के साथ ही ज्यादा स्पेस रखती हैं. इतना ही नहीं फीचर्स के मामले में भी ये कारें काफी पसंद की जाती हैं. आइए इन कारों के बारे में जानते हैं.
Renault Triber MPV
इस लिस्ट में आपके लिए पहला ऑप्शन Renault Triber MPV है, जोकि भारतीय बाजार की सबसे सस्ती एमपीवी के तौर पर जानी जाती है. रेनो की इस कार में आपको एक लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.97 लाख रुपये तक जाती है.
Maruti Ertiga MPV
लिस्ट में दूसरा नाम मारुति अर्टिगा का है, जिसकी एमपीवी सेगमेंट में काफी बिक्री की जाती है. इस गाड़ी में 1.5 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन ऑफर किया जाता है. खास बात यह है कि मारुति की यह गाड़ी इस सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद की जाती है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.96 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.25 लाख रुपये है.
Toyota Rumion
तीसरा नाम Toyota Rumion का है, जिसे खरीदने के बारे में भी आप विचार कर सकते हैं. टोयोटा की इस गाड़ी में 1.5 लीटर कैपेसिटी वाला नेचुरली एस्पिरेटेड सीएनजी इंजन का ऑप्शन मिलता है. एमपीवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होकर 13.83 लाख रुपये तक जाती है.
Kia Carens
इसके अलावा चौथा ऑप्शन आपके लिए Kia Carens हो सकता है. किआ की इस गाड़ी में 1.5 लीटर की क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाते हैं. किआ केरेंस की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.49 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें:-
Toyota Innova खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी जरूरी है, जिससे हर महीने की EMI भरी जा सके?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI