Car Sanitization Tips: कोरोनावायरस के दौर में अगर आप कार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसको समय-समय पर सैनिटाइज भी कर लेना चाहिए. इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर सही डिसइनफेक्टेंट या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर साफ कर सकते हैं. अपनी सेफ्टी के लिए लोग ऐसा करते हैं. हालांकि कई लोगों को यह नहीं पता होता कि कार को सैनिटाइज करते वक्त सावधानी बरतना काफी जरूरी होता है. लापरवाही करने पर आपकी कार का इंटीरियर खराब हो सकता है. 


कैसे खराब हो सकता है इंटीरियर? 
1. कई लोग कार को सैनिटाइज करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने से कार के इंटीरियर खराब होने की संभावना रहती है. ब्लीच से बने प्रोडक्ट इंटीरियर को डैमेज कर सकते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि आपका डिसइनफेक्टेंट/ सैनिटाइजर ब्लीच वाला ना हो.


2. तमाम डिसइनफेक्टेंट में हाइड्रोजन पर ऑक्साइड मिलाया जाता है. इस तरह के डिसइनफेक्टेंट से कार के इंटीरियर साफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह उसे खराब कर सकता है. इंटीरियर काफी महंगा होता है इसलिए उसकी सफाई करते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतें. 


इंटीरियर को कैसे करें सैनिटाइज
इंटीरियर को सैनिटाइज करने के लिए आप अच्छी क्वालिटी का सैनिटाइजर लें. इसके बाद दरवाजे के हैंडल, स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड, कप होल्डर, विंडो एसी वेंट और गियर को अच्छी तरह साफ कर लें. इसके अलावा आप लेदर की सीट वगैरह को भी साफ कर सकते हैं. इस दौरान कार को स्टार्ट बिल्कुल ना करें.


एक्सटीरियर को ऐसे करें सैनिटाइज
कार का एक्सटीरियर आप आसानी से सैनिटाइज कर सकते हैं. इसके लिए आप साबुन और पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें कि ऐसा कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल ना करें जो आपकी कार के कलर या शाइनिंग को बिगाड़ दे. आप कार के शीशे, बोनट के अलावा डोर हैंडल को अच्छी तरह सैनिटाइज करें.


यह भी पढ़ेंः Honda Livo पर मिल रहा शानदार ऑफर, कर सकते हैं इतने हजार की सेविंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI